RSS-BJP पर गरजे राहुल, लगाया देश को गुलामी की ओर ले जाने का आरोप

पीआर न्यूज ब्यूरों, नागपुर :- कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर देश को गुलामी की ओर ले जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के 139 वे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल ने कहा कि, “देश की सभी प्रमुख संस्थानों पर संघ ने कब्ज़ा कर लिया है। जितने भी विश्वविद्यालय हैं सभी के कुलगुरु आरएसएस के ही संगठन से जुड़े हुए हैं।” इसी के साथ राहुल ने यह भी कहा कि, अब कुलगुरु नेट से नहीं एक संस्था से चुने जाते हैं।
राहुल ने कहा कि, “देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है। लोगो को लगता है कि यह राजनितिक लड़ाई है, सत्ता की लड़ाई है। वह है, मगर इस लड़ाई की नींव जो है वह विचारधारा की लड़ाई है।” उन्होंने कहा कि, “भाजपा देश में दोबारा राजशाही लाने में लगी हुई है। भाजपा में केवल एक व्यक्ति की चलती है। जैसे पहले राजा आदेश देता था और सभी को मानना पड़ता था। ठीक वैसा है वहां हो रहा है। वहीं कॉंग्रेस में आवाज निचे से आती है। कार्यकर्ता कहता है और नेता सुनता है। “देश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के शासन में देश 40 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगरी झेल रहा है। लोगों, युवाओं के पास नौकरी नहीं है। वह केवल फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना समय बर्बाद कर रहा है।” उन्होंने कहा कि, “देश के युवा को नौकरी चाहिए। उसे सोशल मीडिया पर नहीं बैठना।” इस दौरान राहुल ने अग्निवीर योजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है