ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी को सभी शाखिय कलार समाज का समर्थन जाहिर

पीआर न्यूज ब्यूरो, नागपुर :- सभी शाखिय कलार समाज एवं अन्य संगठनों की ओर से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के नागपुर से लोकसभा प्रत्याशी एडवोकेट संतोष रामकृष्ण लांजेवार को आधिकारिक समर्थन घोषित किया गया। समर्थन घोषित करने के लिए सभी शाखिय कलार समाज की ओर से नागपुर में पत्र परिषद आयोजित की गई थी।
ज्ञात हो कि ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के नागपुर लोकसभा क्षेत्र से एड. संतोष रामकृष्ण लांजेवार अधिकृत उम्मीदवार हैं। पहले भी पार्टी शेर के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लढती रहीं है। पार्टी की भूमिका हमेशा सत्ता की राजनीति के खिलाफ आम आदमी को चुनाव लड़ाने और उसके हिस्से का अधिकार दिलाने की रही है। देश के लोकतंत्र को बचाए रखने के साथ ही स्थापित राजनेताओं और उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनने से बचाने का एकमात्र रास्ता चुनाव ही है, ऐसा पार्टी का मत हैं।
भारत के लोकतंत्र को जीवित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही जो स्थापित – बाहुबली हैं उसके खिलाफ बिना डरे लड़ना भी जरूरी है। इसलिए हमने एक साथ आने और चुनाव में सक्षम उम्मीदवार देने का फैसला लिया। सभी विदर्भ विरोधी दल और नेता अपने-अपने राजनीतिक फायदे के लिए अपनी राजनीति कर रहे हैं। लेकिन विदर्भ राज्य पर कभी कोई नेता ठोस रुख नहीं अपनाता। इसलिए हम अलग विदर्भ राज्य की मांग हमेशा करते हैं। हमारी भूमिका सभी समाज के सदस्यों को उनके हिस्से के राजनीतिक अधिकार मिलने चाहिए ऐसी है। इसी उद्देश्य से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने नागपुर लोकसभा चुनाव 2024 के रणक्षेत्र में एक सक्षम उम्मीदवार उतारा है।
पार्टी का नागपुर लोकसभा चुनाव लड़ने के उद्देश्य में प्रमुखता से जो मुद्दे हैं उसमें 1) विदर्भ अलग राज्य होना चाहिए। 2) स्थानीय लोगों को पर्याप्त रोजगार मिलना चाहिए। 3) विदर्भ का बैकलॉग जल्द से जल्द दूर करना चाहिए। 4) किसानों को कृषिउपज पर उचित गारंटी प्रदान करना एवं अन्य कृषि सबंधित उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए। 5) देश में निःशुल्क शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना चाहिए। 6) पेट्रोल-डीजल और गैस को जीएसटी में शामिल करना चाहिए। ऐसे मजबूत वादो के साथ सभी मतदाता भाई-बहनों से कलार समाज ने नम्र निवेदन किया है कि 19 अप्रैल को ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट संतोष रामकृष्ण लांजेवार इनके चुनाव चिन्ह शेर के सामने वाला बटन दबाकर विजयी बनाएं।
पत्र परिषद में ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी एडवोकेट संतोष लांजेवर डॉ. प्रमोद मेसरे, कॉम्रेड मारुती वानखेडे, पुरुषोत्तम नारदराव फटिंग, सारंग दहेकर, लेख लांजेवार, दीपक वालोदे, पांडुरंग मेश्राम, राजेश मानकर, चंद्रशेखर मेश्राम, बाबुराव सुरसाउत, सौ कल्पना मानकर, सौ अनिता मेश्राम, सुनिता कावळे एवं अन्य उपस्थित थे।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है