मोदी ने किए गरीबों के लिए काम इसलिए हैं विकास की लहर…

पीआर न्यूज ब्यूरो, सावनेर :- रामटेक से शिवसेना उम्मीदवार राजू पारवे के प्रचार सभा के लिए सावनेर एवं नरखेड में मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे की जाहिर सभाओं का आयोजन किया गया था। सभाओं को संबोधित करते हुए शिंदे ने केंद्र की मोदी सरकार का गुनगान करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों को ध्यान में रखकर काम किए। इसलिए विकास की लहर चल पड़ी है। मोदी से नफरत के कारण सभी विरोधी एक साथ आ गये हैं। लेकिन उनके पास विकास का एक भी फार्मूला नहीं है। ऐसा कहते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास जताया कि इस बार एनडीए का चार सौ पार तय है।
मुख्यमंत्री ने रामटेक लोकसभा के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार राजू पारवे के प्रचार के लिए नरखेड में आयोजित सभा को संबोधित किया। अगले पांच साल तक मुफ्त राशन, मुफ्त बिजली कनेक्शन, तीन करोड़ लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान देने की गारंटी घोषणापत्र के माध्यम से की गयी है। और ये मोदी की गारंटी है। मतदाता इस पर विश्वास करते हैं। यह सरकार ही है, जो किसानों के पीछे खड़ी है।’ इसलिए रामटेक से महायुती के उम्मीदवार राजू पारवे को जिताने की अपील शिंदे ने जनता से की है।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है