एक किलोमीटर ‌पेपर रोल से बनेगा पेंटिंग प्रतियोगिता का रिकॉर्ड…

पीआर न्यूज ब्यूरो, नागपुर :- भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की १३८वीं जयंती महोत्सव पर देश विदेश के करोड़ों अनुयाई अपने-अपने तरीके से अभिवादन करेंगे। लेकिन नागपुर के राष्ट्रप्रथम परिवार की ओर से डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर्व पर अभिवादन करने का अनोखा तरीका अपनाया गया है। जिसमें 1 किलोमीटर तक लंबे पेपर रोल पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार १३ अप्रैल २०२४ को नागपुर – कामठी मार्ग पर नागलोक परिसर में किया गया है।
आयोजित कार्यक्रम की जानकारी आयोजक निर्मला मरकाम ने पीआर न्यूज को दी। आयोजकों के मुताबिक डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के अवसर पर पहली बार नागलोक, कामठी रोड पर १८ इंच चौड़े एवं १ किमी तक लंबे अखंडित कागज पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। १३ अप्रैल की सुबह ७ बजे पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
इस प्रतियोगिता में ग्रामीण के तकरीबन १० स्कूलों के करीब आठ सौ छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय दीक्षाभूमि, संविधान, भारत, भगवान गौतम बुद्ध एवं बाबासाहेब आंबेडकर पर केंद्रित होगा। आयोजकों के मुताबिक यह प्रतियोगिता भारत में पहली बार आयोजित हो रही हैं, जिसमें एक किलोमीटर तक के पेपर रोल का उपयोग हो रहा है। यह एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो सकता है। आयोजकों के मुताबिक यह प्रतियोगिता नि:शुल्क होकर विजेताओं को पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
आयोजन के लिए विशेष परिश्रम लेने वालों में उमेश बेडेकर, शगुन बेडेकर, शंभूनाथ शर्मा एवं अन्य शामिल हैं।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है