नागपुर के लिए गडकरी का वचननामा!

पीआर न्यूज ब्यूरो, नागपुर :- केंद्रीय मंत्री एवं नागपुर संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार नितिन गडकरी ने क्षेत्र के लिए अपना वचननामा जारी किया। वचननामा अनुसार अगले पांच वर्ष में नागपुर को देश के टॉप पांच शहरों में लाने जैसी बड़ी घोषणाएं है। साथ ही रोजगार सृजन, ढांचागत सुविधाएं एवं निवेश लाने पर जोर दिया गया। घोषणा पत्र जारी करते हुए गडकरी ने कहा कि गत पांच वर्ष में मिहान में 68 हजार को रोजगार मिला। दिसंबर तक यह आंकड़ा एक लाख तक जाएगा। हर वर्ष 50 हजार प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। इसके साथ ही नागपुर को डिफेन्स मैन्यूफैक्चरिंग हब एवं फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग हब के रुप में विकसित करने का प्रयास होगा। वचननामा विमोचन के लिए भाजपा व्दारा आयोजित पत्र परिषद में गडकरी बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नागपुर में अधिक से अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराने पर जोर रहेगा। अकेले मिहान में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। आगे स्थिति ऐसी होगी नागपुर के युवा को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा। बाहर गए लोग भी वापस आएंगे। इसके साथ ही नागपुर में लॉजिस्टिक पार्क बनाये जाने की बात है। रिंग रोड पर ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर बना कर ट्रैफिक की समस्या को हल करने का प्रयास भी किए जाने पर जोर दिया गया है।

झोपड़पट्टी विकास के लिए बांग्लादेश फार्मूला

गडकरी के मुताबिक शहर में बांग्लादेश झोपड़पट्टी के लोगों को मालिकी अधिकार का पट्टा देने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया। इसके बाद जमीन के मालिक ने लोगों के नाम पर रजिस्ट्री की। अब इसी बांग्लादेश फार्मूले को अमल में लाकर अनधिकृत लेआउट एवं झोपड़पट्टी विकास करने का प्रयास होगा।

मल्टी मोडल हब के लिए नई जगह
गडकरी ने कहा कि अजनी में मल्टीमोडल हब तैयार होना था। लेकिन प्रकल्प को रोकना पड़ा। लेकिन अब इसे साकार करने की नई पहल होगी, जेल, स्वास्थ्य एवं सिंचाई कर्मियों की कॉलोनी एवं एफसीआई गोदान की जगह पर यह साकार होगा। इटली की तर्ज पर मार्केट सहित इसे विकसित किया जाएगा। जेल स्थानांतरित होगा और वहां अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है