सत्र के पहले दिन विपक्ष रहे आक्रमक

विपक्ष का विधानभवन सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन

पीआर न्यूज ब्यूरो, नागपुर :- विधानमंडल का शीतकालीन सत्र गुरुवार से आरंभ होने के साथ ही अनुमान के मुताबिक हंगामेदार रहा। विधानसभा की सीढ़ियों पर महाविकास आघाड़ी के सदस्यों ने हाथों में फलक लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए शिंदे सरकार के खिलाफ खोके सरकार कहते हुए जोरदार नारे लगाए।
हंगामें की वजह से पूरा परिसर विरोध प्रदर्शन से गूंज उठा। महाविकास आघाड़ी के सदस्यों ने सत्र के पहले दिन विधानसभा की सीढ़ियों पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैनरबाजी के साथ नारेबाजी की। लगभग बीस मिनट तक चले इस प्रदर्शन में महाविकास आघाड़ी के सदस्यों ने खोखे की सरकार हाय हाय के नारे लगाते हुए सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रदर्शन के दौरान विपक्षी नेताओं ने संतरे की माला लेकर किसानों की समस्या, स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार, महानन्दा संस्था बंद करने के सरकार के षड़यंत्र का निषेध किया गया। इतना ही नहीं राज्य में हुई ओलावृष्टि के स्थानों पर पंचनामे नहीं करने से किसानों के बुरे हाल है। विपक्ष का कहना है कि शिंदे सरकार का मंत्रिमंडल पर नियंत्रण नहीं। इसके अलावा उन्होंने शिंदे सरकार पर अनेक मुद्दों पर निशाना साधते हुए उन पर जोरदार आक्रमण किया। प्रदर्शनकर्ताओं में नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, अंबादास दानवे, अनिल देशमुख, जयंती पाटिल, बालासाहब थोरात, सुनिल प्रभु एवं अन्य विरोधी सदस्य आदि उपस्थित थे।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है