35 हजार की रिश्वत लेते बीजेपी नेता, महिला सरपंच, और ग्राम सेवक गिरफ्तार

पीआर न्यूज ब्यूरो, नागपुर :- नागपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगाकर खापा पाटन ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक दिलीप हेवान, महिला सरपंच आशा मदन राजुरकर व उसके पति को 35000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक महिला शिकायतकर्ता से नए होटल के निर्माणकार्य के लिए नो ऑब्जेक्शन प्रमाण पत्र देने के एवज में इस रिश्वत की मांग की थी। तीनों आरोपियों के खिलाफ खापरखेड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार महिला शिकायतकर्ता 39 वर्ष की है। महिला का खापा पाटन में खसरा क्रमांक 60 में एक भूखंड है जिसमें वह एक नए होटल का बांध काम कर रही थी। इसके लिए उन्हें ग्राम पंचायत खापा पाटन से नो ऑब्जेक्शन प्रमाण पत्र की जरूरत थी। और इसके चलते ही ग्राम सेवक दिलीप हेडाऊ और ग्राम पंचायत की महिला सरपंच आशा राजुरकर ने महिला शिकायतकर्ता से 70,000 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। हालांकि इससे पहले हफ्ते के रूप में उससे तीनों आरोपियों ने 20000 हजार रुपये भी लिए थे। आगे रिश्वत नहीं देने की इच्छा के चलते ही महिला ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। शुक्रवार को एसीबी की टीम ने ट्रैप लगाकर महिला सरपंच आशा राजूरकर के पति मदन राजूरकर को 35000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।तीनों आरोपियों के खिलाफ खापरखेड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है जिसमें आगे की जांच की जा रही है।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है