एमपी में 5 घंटे के भीतर आएंगे सभी रिजल्ट

5 बजे तक किसी को पता नहीं चलेगा, कौन किस टेबल पर कर रहा काउंटिंग
पीआर न्यूज ब्यूरो, भोपाल :- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले है, जिसको लेकर प्रदेश चुनाव आयोग ने पत्र परिषद में प्राप्त मतों की गिनती की रुपरेखा जारी की है। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है। मतगणना की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शुक्रवार को भोपाल में पत्र परिषद ली। इस दौरान राजन ने बताया कि हर विधानसभा की गणना के लिए अलग-अलग हाल बनाए गए है। एक विधानसभा की गणना के लिए लगभग 14 टेबल होंगे। जिनमें संख्या ज्यादा है ऐसे कई विधानसभा में 14 से ज्यादा टेबल भी लगाए जाऐंगे। इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति ली गई है।

5 घंटे के अंदर आऐंगे सभी रिजल्ट
सुबह 8 बजे से गणना शुरू होगी। डाक मत पत्र के रिजल्ट तत्काल घोषित किए जाएंगे।
3 तारीख को होने वाली मतगणना के लिए सुबह 5 बजे तक यह किसी को पता नहीं होगा की कौन किस टेबल पर काउंटिंग कर रहा है। साथ ही गलियारे से पूरे स्थल की कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। काउंटिंग एजेंट अन्य स्थल पर नहीं जा सकेंगे। कुल 4369 टेबल पर एमपी में काउंटिंग होगा। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ के लिए टेबल है। 03 लाख 25 हजार कुल डाक मत पत्र प्राप्त हुए हैं। विवाद की स्थिति ना हो इसलिए विजय जुलूस के भी रोड मैप को ध्यान रखा गया है। कलेक्टर्स ने इसे लेकर तैयारियां की है। कांग्रेस के आरोप पर राजन ने कहा कि- बालाघाट मामले में किसी भी डाक मतपत्र नहीं खोला गया है। लापरवाही जिनकी थी कार्रवाई की गई है।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है