बेनी दयाल के कॉन्सर्ट से मचा धमाल

रिमिक्स के साथ रोमांटिक गानों की धूम पर लगातार तीन घंटे थिरकते रहे दर्शक

पीआर न्यूज ब्यूरो, नागपुर :- बदतमीज दिल-बदतमीज दिल माने न माने न… कैसे मुझे तुम मिल गई, किस्मत में पे आए न यकीं… तू ही तो मेरी दोस्त है… क्या करूं ओ लेडिज मैं हूं आदत से मजबूर… इन्ना सोना क्यों रब ने बनाया.., चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी, जैसे दारु देसी… जैसे इन गानों की धूम ने नागपुर शहर की ठंड में पूरी तरह से गर्मी का अहसास करा दिया। बॉलीवुड सिंगर बेनी दयाल ने जब इन गानों पर प्रस्तुति दी तो दर्शकों ने पूरे तीन घंटे तक लगातार डांस कर पूरा मौसम ही बदल डाला। मौका था नागपुर में खासदार महोत्सव का, जहां बॉलीवुड सिंगर बेनी दयाल के लाइव कॉन्सर्ट ने ठंड को गर्मी में बदल दिया। बेनी दयाल का क्रेज इस कदर नागपुर के लोगों में देखने को मिला कि उन्होंने नया रिकार्ड ही बना डाला। लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दर्शक खड़े होकर झूमते रहे। दर्शकों के उत्साह ने ठंड के एहसास को बिल्कुल खत्म ही कर दिया था। खासदार महोत्सव के इस मौके पर बेनी दयाल ने जहां बदतमीज दिल… से लड़कियों का दिल जीता, वही बैंग-बैंग और लकी तू लकी पर भी उन्हें खूब थिरकाया। इस लाइव प्रस्तुति का माहौल इतना मदमस्त था कि हर कोई झूम उठा। म्यूजिक की धुनों पर थिरकने लगा। खासदार महोत्सव के सातवें दिन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिदरी, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, एनएमसी के प्रशासक अभिजीत चौधरी, जीएसटी के सहआयुक्त संजय बंगारतले, श्रीमंत राजे मुधोजी भोसले, विभागीय जनसंपर्क आयुक्त राहुल पांडे, मणिकांत सोनी, डॉ. उपेंद्र कोठेकर, डॉ. संजीव चौधरी उपस्थित थे.

खासदार महोत्सव में प्रस्तुति देते बेनी दयाल

पुराने गानों का रहा जलवा

गुरुवार को खासदार महोत्सव में ‘बदतमीज दिल’ फेम बेनी दयाल ने दर्शकों जमकर झूमाया। खचाखच भरे दर्शकों के ग्राउंड में बेनी दयाल ने चल छैया-छँया गानों से महफिल में चार चांद लगा दिए। बेनी दयाल ने बॉलीवुड के पुराने गीतों को भी गाना शुरु किया। इसके बाद बेनी दयाल ने फिल्म लेडिज वर्सेज रिक्की बहल का गाना गाया। लगभग आधे घंटे के कार्यक्रम के बाद तो नागपुर के दर्शक ही पूरी तरह मूड में आ गए थे। वे इस कदर झूमने लगे कि कुर्सियां छोडक़र स्टेज के पास पहुंच गए। बेनी दयाल ने भी शायद उनकी नब्ज पकड़ ली थी। यही कारण है कि वे एक के बाद एक जोरदार गानों की प्रस्तुति दे रहे थे.

‘मोहजाल’ ने दिया युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश

खासदार महोत्सव में राधिका क्रिएशन्स की ओर से नाटक ‘मोहजाल’ के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और अभिभावकों को अपने बच्चों पर ध्यान देने और उनसे प्यार से बात करने के लिए प्रेरित किया गया। नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि अकेलेपन और खालीपन के कारण युवापीढ़ी बड़ी संख्या में नशे की ओर बढ़ रही हैं। इसके लिए माता-पिता भी उतने ही जिम्मेदार है। क्योंकि वे बच्चों को पर्याप्त समय नहीं देते, उनसे बात नहीं करते, वो क्या कर रहे हैं, कहां जा रहे हैं इस पर ध्यान नहीं देते। इस नाटक में युवा पीढ़ी की वास्तविक स्थिति को दर्शाकर नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है