८ दिसंबर को गोर सेना का विधान भवन पर मोर्चा

पीआर न्यूज ब्यूरो, नागपुर :- विमुक्त जाति ‘अ’ श्रेणी में गैर-पिछड़े व्यक्तियों की घुसपैठ के कारण मूल लाभार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है और उन्हें शिक्षा और रोजगार में परेशानी हो रही है। ऐसा आरोप गोर सेना की ओर से आयोजित पत्र परिषद में संदेश चव्हाण ने लगाया है।
चव्हाण के मुताबिक हर साल 5000 से अधिक फर्जी व्यक्ति भर्ती, मेडिकल और इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रवेश प्रक्रिया में अवैध रूप से जाति प्रमाण पत्र और वैधता प्रमाण पत्र प्राप्त करके छूट प्राप्त जाति ‘अ’ श्रेणी में प्रवेश करते हैं। इसलिए नकली लाभधारकों को गलत प्रमाण पत्र देने वाले अधिकारियों समेत उन नकली उम्मीदवार को सजा दिलाने एवं अन्य विभिन्न मांगों को लेकर गोर सेना की ओर से ८ दिसंबर को महामोर्चे का आयोजन किया गया है। पत्र परिषद में संदेश चव्हाण, प्रो. मोहन चव्हाण एवं अन्य मान्यवर उपस्थित थे।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है