बीजेपी के खिलाफ खबरें रोकने, मीडिया को करें मैनेज : चंद्रशेखर बावनकुले

पीआर न्यूज ब्यूरो, नागपुर :- मीडिया मैनेज को लेकर बीजेपी नेता चन्द्रशेखर बावनकुले ने कार्यकर्ताओं को जो ‘सलाह’ दी उसपर हंगामा जारी हैं। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी’ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले के वायरल हो रहे एक ऑडियो क्लिप ने इन दिनों निष्पक्ष पत्रकारों की साख पर बट्टा लगाया है। जमकर वायरल हो रहे इस ऑडियो क्लिप में बावनकुले ने कथित तौर पर चुनाव से पहले नकारात्मक प्रचार को रोकने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे पत्रकारों को ढाबों पर ले जाकर उनकी आवभगत करें और उनको मैनेज करें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑडियो क्लिप में बावनकुले को यह कहते हुए भी सुना गया कि न्यूज पोर्टल चलाने वाले टिल्लू पंप और अखबार – टीवी चैनल के कुछ कलंतरी पत्रकार कभी-कभी छोटी सी घटना को ऐसे पेश करते हैं जैसे कोई विस्फोट हुआ हो। ऐसे उपद्रव मचाने वाले पत्रकारों की सूची तैयार करें, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या प्रिंट के पत्रकार भी शामिल हों और उन्हें चाय पर ले जाएं। आप जानते हैं कि उन्हें एक कप चाय के लिए आमंत्रित करने से मेरा क्या मतलब है।
कहा जा रहा है कि ये निर्देश उन्होंने अहमदनगर में मतदान केंद्रों के प्रबंधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिए थे। इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद भाजपा पर मीडिया को मैनेज करने की कोशिश का आरोप लग रहा है और विपक्ष ने भाजपा के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।
ज्ञात हो कि पिछले साल भर से चंद्रशेखर बावनकुले मीडिया में छाए हुए हैं। गली से लेकर दिल्ली तक चलने वाले मीडिया में बावनकुले रोज कहीं न कहीं दिखाई पड़ते हैं। किसी न किसी बयानबाजी को लेकर चंद्रशेखर बावनकुले मीडिया में अपडेट रहते हैं। खास बात यह है कि निष्पक्षता के साथ मीडिया चला रहे कुछ पत्रकार इसे मीडिया मैनेज की संज्ञा भी देते रहे हैं।

बीजेपी के मीडिया मैनेज पर विपक्ष का हमला

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बावनकुले के बयान को मीडिया बिरादरी के लिए अपमानजनक करार दिया है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार जो विपक्ष के नेता हैं, उन्होंने कहा – ‘सभी पत्रकार नहीं बिके हैं। मैं आपकी और आपके नेताओं की परेशानी समझ सकता हूं। ये आवाज नहीं दबा सकते इसलिए अब सीधे तौर पर प्रस्ताव देना शुरू कर दिया है।’

आरोपों के बाद चंद्रशेखर बावनकुले की सफाई

विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने अपनी सफाई में कहा है कि उनका मतलब केवल यह था कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता पत्रकारों से अच्छा व्यवहार करें। पार्टी कार्यकर्ताओं को आवंटित बूथों के बारे में पत्रकारों की राय को भी समझने की कोशिश करनी चाहिए।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है