लायंस इंटरनेशनल मनाएगा, 02 से 08 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह

पीआर न्यूज ब्यूरो, नागपुर :- सामाजिक प्रतिबद्धता की भूमिका को जानते हुए इंटरनेशनल सस्टेनेबल के तहत लायंस इंटरनेशनल अगले 02 से 08 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह का आयोजन कर रहा है। इसमें विशेष सेवाएं जैसे पर्यावरण, मधुमेह की रोकथाम, अंधेपन की रोकथाम, बचपन के कैंसर की रोकथाम, वंचितों को भोजन और पोषण का प्रावधान जैसे कार्य को प्राथमिकता से करने का संकल्प है। अपने आप को काम के प्रति समर्पित करके और सेवा-उन्मुख दृष्टिकोण रखकर सामाजिक समस्याओं का सामना करने वाले लोगों की मदद करने से हम सक्षम होंगे। इस वर्ष, लायंस इंटरनेशनल काउंटी के गवर्नर बलबीर सिंह विज के नेतृत्व में और प्रांतीय सेवा सप्ताह समन्वयक प्रफुल्ल इटकेलवार के समन्वय और योजना के साथ, पूरे विदर्भ में बड़े पैमाने पर या सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सेवा सप्ताह के तहत विदर्भ के नागपुर, भंडारा, गोंदिया, वर्धा, चंद्रपुर, अमरावती आदि आठ जिलों में समाज के जरूरतमंद लोगों को बड़ी संख्या में सेवाएं प्रदान की जाएंगी ऐसी जानकारी आयोजित पत्र परिषद में दी गई।
सेवा सप्ताह के दरमियान विदर्भ के आठ जिलों में वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, भोजन दान, स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर आदि जैसी सेवाएं बड़े पैमाने पर करने का संकल्प लायंस इंटरनेशनल द्वारा आयोजित पत्र परिषद में जताया गया।
लायंस इंटरनेशनल की ओर से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर से सेवा सप्ताह शुरू हो रहा है। इसमें शांति रैली नागपुर के धरमपेठ भोले पेट्रोल पंप चौक से शुरू होगी और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद लक्ष्मीभुवन चौक पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा. उपरोक्त आयोजन सेवा सप्ताह का शुभारंभ लायंस इंटरनेशनल के गवर्नर बलबीर सिंह विज के हाथों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया जाएगा। ऐसी जानकारी पत्र परिषद में आयोजकों द्वारा दी गई।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है