गौ तस्करी में 58 लाख का माल बरामद!

जाफर शेख, पीआर न्यूज ब्यूरों गढ़चिरोली :- जिला पुलिस अधीक्षक के सक्त आदेशों के बाद, आष्टी पुलिस स्टेशन की टीम ने, अवैध गौवंश तस्करी – गौमांस बिक्री में लिप्त अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 27 जुलाई को आष्टी पुलिस स्टेशन में एक मुखबिर ने सटीक सूचना दी, जिसकी जांच पड़ताल करने पर अवैध गौवंश तस्करी की खबर पुख्ता हो गई.
आष्टी पुलिस थाने की टीम ने जाल बिछाकर 4 आयसर ट्रक और 1 पिकअप वाहन में अवैध रूप से मवेशियों को कत्लखाने के लिए, कोनसारी से जयरामपुर की ओर ले जाते हुए धरदबोचा. पुलिस निरीक्षक कुन्दन गावड़े को सूचना मिली थी कि तेलंगाना राज्य में गौमांस बिक्री के लिए गौवंश की तस्करी कर ले जाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर अष्टी पुलिस थाने की पुलिस टीम ने कोनसारी से जयरामपुर वन क्षेत्र में नाकाबंदी की, जिसमें संदिग्ध दिखे 4 आइसर ट्रक और 1 पिकअप वाहन से बूचड़खाने के लिए ठूँस ठूंस कर भरे मवेशियों को ले जाते जब्त किया गया. रात के अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ आरोपियों ने जंगल क्षेत्र में भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़कर पकड़ लिया.
उपरोक्त कार्यवाही में कुल 58 लाख रूपये मूल्य का मुद्देमाल जप्त किए जाने की जानकारी पुलिस ने पीआर न्यूज को दी.
बरामद मुद्देमाल में 4 आईसर ट्रक, 1 पिकअप वाहन एवं 104 मवेशी जप्त किये गये हैं. उक्त कार्रवाई में आरोपी 1) शेख अब्दुल शेख बख्शू 2) शेख मोबिन शेख 3) शेख आरिफ शेख नजीर 4) शेख आरिफ शेख बाबा 5) चन्द्रशेखर गढ़म को हिरासत में लिया गया. उनमें से फरार 3 अन्य आरोपियों को मिलाकर 8 आरोपियों के खिलाफ आष्टी पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. मामले में आगे की जांच अजय राठौड़ द्वारा की जा रही है.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है