28 जुलाई से डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह आयोजित

पीआर न्यूज ब्यूरों, नागपुर :- डॉ. वसंतराव देशपांडे की स्मृति में दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी संगीत समारोह का आयोजन किया गया है. डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह का यह 32वा वर्ष है. 28 से 30 जुलाई के दरमियान प्रतिदिन शाम 6.30 बजे डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति सभागृह, सिविल लाइन्स, नागपुर में यह समारोह सम्पन्न होगा. संगीत समारोह की जानकरी संयुक्त रूप से केंद्र के प्रभारी निदेशक सुरेश शर्मा एवं दीपक कुलकर्णी ने पीआर न्यूज को दी.
तीन दिवसीय इस समारोह में नित्यदिन कला की प्रस्तुतियाँ होंगी. 28 जुलाई, को समारोह के उद्घाटन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिध्द वायोलीन वादक सुरमणि राजेंद्र भावे एवं उनकी सुपुत्री श्रीमती श्रुति भावे चितळे द्वारा वायोलीन वादन (जुगलबंदी)” से होगी. इन्हें तबले पर तेजोवृश जोशी साथ देंगे.
सुरमणि राजेंद्र भावे आकाशवाणी के मान्यता प्राप्त कलाकार है. इन्होंने देश एवं विदेशों में अपनी प्रस्तुतियां दी है.
श्रीमती श्रुति भावे- चितळे एक बहुमुखी युवा कलाकार है. इन्होंने 16 वर्ष की आयु से पिता राजेन्द्र भावे से वायलिन वादन की शिक्षा प्राप्त की. साथ ही इन्हें विश्व प्रसिद्ध वायलिन वादक कला रामनाथ, पद्मश्री पं. डी. के. दातार व मिलिंद रायकर से भी मार्गदर्शन प्राप्त होने की जानकारी है.
प्रथम दिन के कार्यक्रम की द्वितीय प्रस्तुति सुविख्यात गायिका गानविदूषि कौशिकी चक्रवर्ती (कोलकाता) दुद्वारा हिंदुस्तानी इनके शास्त्रीय गायन की होगी. इन्हें तबले पर यशवंत वैष्णव, संवादिनी पर मिलिंद कुलकर्णी, मारगी पर मुराद अली एवं वोकल सपोर्ट मिथाली लोहार द्वारा साथ संगत किया जाएगा ऐसी जानकारी आयोजक की ओर से दी गई हैं.
29 जुलाई शनिवार को समारोह की प्रथम प्रस्तुति पैरावली जया भास्कर एवं दुद्वारा “स्वर लय सुधा ताल वाद्य कचेरी की होगी. इस प्रस्तुति में तबले पर अख्तर हसन जनार्धन, पवित्र पर सी एम रामचंद्र, मोर्निंग पर एल प्रसाद, वायलिन पी नंद कुमार एवं नंदकुमार सह वादन करेंगे. दूसरे दिन संगीत समारोह में पद्मश्री पं. एम्. वेंकटेश कुमार (धारवाड) द्वारा हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन” की प्रस्तुति से संगीत सभा का समापन होगा. इन्हें तबले पर केशव जोशी, संवादिनी पर नरेंद्र नायक साथ संगत करेंगे. पद्मश्री पं. एम्. वेंकटेश कुमार ने गुरुकुल परंपरा के अंतर्गत पं. पुट्टराज गवई से शिक्षा प्राप्त करने जानकारी मिली है. कई प्रतिष्ठित समारोह व कार्यक्रमों में आपने आवाज का जादू बिखेरचुके है.
समारोह के अंतिम दिन दिनांक 30 जुलाई 2023, रविवार को अमृत नाट्य भारती, मराठी साहित्य संघ (मुंबई) द्वारा मराठी संगीत नाटक ‘संगीत माऊली’ का मंचन विशेष आकर्षण होगा. मराठी साहित्य संघ, मुंबई द्वारा प्रस्तुत श्री प्रदीप ओक लिखित मराठी संगीत नाटक “संगीत माऊल की प्रस्तुति दी जाएगी. जिसके गीतकार श्री प्रदीप ओक व संगीत डॉ राम पंडित का है. दिग्दर्शन श्री प पवार ने किया है। सुप्रसिध्द अभिनेता प्रमोद पवार इनके ही नेतृत्व में इस नाटक की प्रस्तुति होगी. संगीत नाटक साढ़े सात सौ वर्ष पूर्व निवृत्ति, जानदेव, सोपान, मुक्ताबाई जैसे विश्वविख्यात सतों के जन्म पहले की कहानी, जो इनके माता पिता विठ्ठलपंथ एवं रुक्मिणी के जीवन पर आधारित है.
सभी जानकारियां पत्र परिषद मे गोपाल बेतावर – प्रसार प्रचार, गणेश थोरात, दीपक पाटील, शशांक दंदे आदि केंद्र के उपस्थित अधिकारी ने दी है.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है