‘विकासकामों’ के भरोसे सरपंच पद पर काबिज हैं सौ. निशाताई दिवाकर जिचकार…

पीआर न्यूज, बाबुलखेड़ा – कामठी :- नागपुर जिले के कामठी तहसील स्थित गट ग्रामपंचायत बाबुलखेड़ा – तांदुडवाणी – चीचोली में वर्तमान सरपंच सौ. निशाताई दिवाकर जिचकार ने अपने सभी सदस्यों एवं उपसरपंच सौ. चंदा नरेश पाटिल के सहयोग से गट ग्रामपंचायत के तीनों गांव के सर्वांगीण विकास के लिए अपने पद का सदुपयोग करते हुए विकास योजनाओं पर काम कर गांवों को विकसित किया हैं.
बाबुलखेड़ा में पूरे गाँव में मजबूत सीमेंट रस्ते और अंडरग्राउंड नालियां, गांव में शुद्ध पानी की उत्तम व्यवस्था, गाँव का सौन्दर्यीकरण साथ ही जलजीवन मिशन के तहत पानी टंकी और पानी की पाइप लाइन जैसे विविध परियोजना को क्रियान्वित करने का काम गटग्रामपंचायत में सरपंच ने किया हैं. गांव में सीएसआर फंड से समाज भवन / सभागृह का निर्माण भी करवाया है. गांव में 73 घरकुल और अन्य मूलभूत कामों को करने का सरपंच सौ. निशाताई दिवाकर जिचकार को मौका मिला है.
सरपंच सौ. निशाताई दिवाकर जिचकार को विकास कामों में उपसरपंच सौ. चंदा नरेश पाटिल एव निर्वाचित सदस्यों में सौ. अश्विनी विनोद मीरासे, सौ. प्रणिता उमेश गेड़ाम, सौ. सुमित्रा सुनिल पाटिल, श्री क्रिश्ना पाटिल, श्री नवलकिशोर डडमल, श्री विकेश रमेश पाटिल के साथ ही वर्तमान सचिव श्री. शेंडे और ग्रामीणों का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है.
गांव की सुविधाओं में फेटरी से बाबुलखेड़ा होते हुए पाटनसावंगी मुख्य मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए प्रयासरत रहकर बनवाने में योगदान, गांव में आर. ओ. प्लांट लगवाया जिससे ग्रामीणों को मिलता 5 Rs मे 25 लिटर शुद्ध जल, गांव में बनाए सीमेंट रास्ते, अंडरग्राउंड नालियां और कचरा कुंडीयां भी लगवाई हैं. बाबुलखेड़ा गांव शिक्षा एवं सोंदर्यकरन में हैं बेहतरीन होकर बाबुलखेड़ा गांव में डिजिटल अंगनवाडी, स्कूल में भारी पटसंख्या हैं. गट ग्रामपंचायत अंतर्गत चीचोली में बन रही सरकारी स्कूल की नई इमारत के साथ ही पटसंख्या मे भी इजाफा हुआ है. चीचोली में सीमेंट रास्ते, अंडरग्राउंड नालियां, पानी टंकी और बाबुलखेड़ा में सीमेंट रास्ते, अंडरग्राउंड नालियां, पानी टंकी वैसे ही तांदुडवाणी में भी बने हैं सीमेंट रास्ते, अंडरग्राउंड नालियां, पानी टंकी सभी जगह एक जैसा हुआ है विकास. तीनों गांवों में शौचालय निर्माण के साथ बाबुलखेड़ा गट ग्रामपंचायत खुले में शौच मुक्त ग्रामपंचायत घोषित हैं.

गट ग्रामपंचायत के तीनो गांवों में हैं सर्व सुविधा युक्त श्मशानभूमीयां. बाबुलखेड़ा के पंचमुखी हनुमान मंदिर में सरपंच के प्रयास से भक्ति निवास, किचन शेड भी बनाया गया है. गांव में लगवाई गई कचरा कुंडीयों के चलते गांव स्वच्छ और सुंदर दिखाई देता है. ग्रामपंचायत की ओर से समय-समय पर आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाता है. गांव में जलयुक्त शिवार के लाभार्थी होकर वे मछलीपालन व्यवसाय भी कर रहे हैं. जनसमस्याओं को सुलझाने में सरपंच सौ. निशाताई जिचकार अग्रसर हैं. ग्रामीणों को कोई भी समस्या होने पर वे सीधे गट ग्रामपंचायत कार्यालय में जाकर अपनी समस्यायों को हल करने के लिए सरपंच की मदत भी लेते हैं.
वर्तमान समय में बाबुलखेड़ा गट ग्रामपंचायत नागपुर जिले की उन्नत ग्रामपंचायतो में से एक और कामठी ब्लॉक की सर्वोत्कृष्ट ग्रामपंचायत में शामिल हैं. इसका श्रेय सरपंच सौ. निशाताई दिवाकर जिचकार, उपसरपंच एवं सभी सदस्यों को जाता है.
साथ ही ग्रामपंचायत के अभ्यासु सचिव श्री डी. शेंडे और कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्र के सुजान नागरिकों का बेहतरीन योगदान है. सरपंच सौ. निशाताई दिवाकर जिचकार अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए विकास कार्यो को गति देने में सक्षम साबित हो रहीं हैं.
गट ग्रामपंचायत बाबुलखेड़ा की ओर से सभी ग्रामवासियों को महावीर जयंती, गुड़ फ्राइडे और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं गई हैं.

साथ ही गट ग्रामपंचायत कार्यालय की ओर से ग्रामवासियों से अपील की गई है कि क्षेत्र में स्वच्छता रखे, पानी का दुरूपयोग टाले और अपने बकाया टैक्स जैसे कि घर, प्लॉट, दुकानों का बकाया टैक्स, पानी टैक्स समय पर भरकर ग्रामपंचायत को विकास कामों में सहयोग करें.

अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से, मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 7770077334

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है