देश में २१ हजार से ज्यादा कोरोना के मामले, इन दस राज्यों में सबसे तेज फैल रहां संक्रमण…

पीआर न्यूज, नई दिल्ली :- कोरोना की भयावह लहर से देश अब उभरने ही लगा था कि देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रहीं है। ये आंकड़े डराने वाले हैं। लगातार तीसरे दिन २४ घंटे के अंदर तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो सोमवार को कुल एक लाख ६४ हजार ७४० लोगों की जांच हुई। इनमें ३,०३८ लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर २१ हजार से अधिक हो गई। मतलब अब देश में २१,१७९ मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े मंगलवार को जारी किए हैं।
जब मार्च २०२० को देशभर में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके बाद देश में महंगाई के साथ ही बेरोजगारी में भी भारी इजाफा हुआ था। जैसे तैसे लोग इससे उभरने ही लगे थे कि मद बार फिर कोरोना के मरिज मिलने से जनता को डरने के बजाय सावधानी बरतना जरूरी हो गया हैं।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है