मनपा कर्मचारियों के सहकारी बैंक में 18 साल बाद ‘परिवर्तन’ राष्ट्रीय नागपुर कॉर्पोरेशन एम्प्लॉईज असोसिएशन (इंटक) की सत्ता

पीआर न्यूज, नागपुर :- नागपुर महानगरपालिका कर्मचारी सहकारी बैंक के पंचवार्षिक चुनाव में राष्ट्रीय नागपुर कॉर्पोरेशन एम्प्लॉईज असोसिएशन (इंटक) पुरस्कृत परिवर्तन पैनल बैंक की सत्ता पर 18 साल बाद काबिज हुआ है. पिछले 18 सालों से नागपुर महानगरपालिका कर्मचारियों के सहकारी बैंक में बीजेपी पुरस्कृत लोकक्रांति पैनल का कब्जा हुआ करता था. २१ सदस्योंवाली निर्वाचित सोसायटी में परिवर्तन पैनल के १२ सदस्यों को चुना गया है और ईश्वर मेश्राम के नेतृत्व में परिवर्तन पैनल ने विरोधियों से सत्ता हथिया ली है.
तकरीबन 300 करोड़ रुपये के सालाना कारोबार करने वाली बैंक कमेटी में ईश्वर मेश्राम को अध्यक्ष चुना गया है.
अध्यक्ष चुने जाने पर ईश्वर मेश्राम ने पीआर न्यूज को दिये अपने पहले इंटरव्यू में बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही अपने वर्तमान कार्यकाल में नागपुर महानगरपालिका कर्मचारी सहकारी बैंक लिमिटेड को कैसे प्रगति पर ले जाना है इसका रोड मैप भी प्रस्तुत किया.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष इश्वर मेश्राम के मुताबिक नागपुर महानगरपालिका कर्मचारी सहकारी बैंक लिमिटेड के सभासदों के हित में एव कानूनी दायरे में रहकर रेट ऑफ इंट्रेस्ट भी कम करने की घोषणा की है. साथ ही बैंक के सभासदों की संख्या में इजाफा करना, बैंक के लिये मालिकाना हक वाली जगह खरीदना, कर्मचारियों – सभासदों के लिये आवास योजनाओं सहित अन्य विकासशील बैंक हितों में फैसले लेने की अपनी भूमिका के बारे में जानकारी दी है.

चुनाव में जीत दर्ज करने वाले परिवर्तन पैनल के सदस्य ईश्वर मेश्राम – प्रवीण तंत्रपाळे – प्रफुल्ल टिंगणे – श्रीमती मीना मेश्राम – बाबाराम श्रीखंडे – योगेश बोरकर – वसंत पाटील – विलास सरोदे – बळीराम शेंडे – हेमराज शेंदेकर – श्रीमती कमल घोडमारे – श्रीमती शीतल जांभूळकर सभी परिवर्तन पैनल से विजयी हुए हैं.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है