आज़ादी के 76 साल बाद भी नहीं बदले जातिवाद के हालात!

मुकुल सूर्यवंशी, संपादकीय :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी सफाई कर्मियों के पैर धोते है तो कभी दलित उत्थान की बात करते, लेकिन बाते उनके मन की हैं जो धरातल पर शायद ही कभी लागू हो? मामला घोर जातिवाद से घिरे बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक के चामराजनगर जिले का है जहां एक दलित महिला के नल से पानी पीने के बाद तथाकथित जातिवादी और घिनौनी मानसिकता के वंशजों के लोगों ने टंकी से पानी निकाल फेंक दिया. फिर शुद्धीकरण के नाम पर नल को खोलकर उसे गौमूत्र से धोया. यह घटना 18 नवंबर की है, अनुसूचित जाति की एक महिला, जो कर्नाटक के चामराजनगर जिले के हेगगोतारा गांव में एक विवाह समारोह में शामिल हुई थी. इस दौरान महिला ने एक ऐसे क्षेत्र में पीने के पानी की टंकी से पानी पिया, जहां तथाकथित उच्च जाति के लोग रहते हैं.
वहां मौजूद लोगों ने जब महिला को पानी पीते देखा तो उन्होंने तुरंत महिला को वहां से हटाया. फिर शुद्धीकरण के नाम पर नल को खोलकर उसे गौमूत्र से धोया. यहां तक कि टंकी का पूरा पानी भी बहा दिया गया और उसे भी साफ किया गया. शादी में शामिल और मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसकी शिकायत तहसीलदार से कर दी.
जब बात मीडिया तक पहुंची तो स्थानीय तहसीलदार आईई बासवराज ने मीडिया को बताया कि, ‘पानी की टंकी को साफ किया गया था, लेकिन मैं गौमूत्र से साफ करने की बात की पुष्टि नहीं करता हूं. घटना की जांच और इस घटना में शामिल लोगों के बार में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर कुछ पता चलता है तो भेदभाव का मामला दर्ज करेंगे.
जातिवाद के बचाव में स्थानीय अधिकारी ने मीडिया से कहा कि गांव में कई टैंक हैं, जिससे हर कोई वहां से पानी पी सकता है. स्थानीय अधिकारियों ने दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के कई ग्रामीणों को सभी टैंकों में ले जाकर पानी भी पिलाया. उन्होंने कहा कि तहसीलदार अब आगे की कार्रवाई के लिए विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे.
लेकिन क्या विस्तृत रिपोर्ट मिल जाने पर जातिवाद खत्म हो जायेगा? या अधिकारी इसे खत्म कर देंगे यह सवाल पीआर न्यूज हमेशा ही पूछता रहेगा. मोदी महोदय अभी गुजरात के प्रचार में व्यस्त हैं नहीं तो कर्नाटक के जातिवाद पर अपने ‘मन की बात’ अवश्य करते…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है