राज्यपाल कोश्यारी और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के घाटियां बयानबाजी का मनसे स्टाइल में निषेध…

प्रदीप सूर्यवंशी पीआर न्यूज, नागपुर :- महाराष्ट्र के विवादित राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने औरंगाबाद में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी के मानद उपाधि सम्मान समारोह में बीजेपी नेता नितीन गड़करी की झूठी प्रशंसा करने के लिये महाराष्ट्र के आराध्य राजे छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में ऊटपटांग बाते कर महाराष्ट्र का अपमान किया है. यह पहला मौका नहीं था जब कोश्यारी ने महाराष्ट्र एव मराठियों को अपमानित करने के लिए ऐसे बयान दिया है. इसके पहले भी मुंबई के एक चौक का नामकरण करने पहुंचे कोश्यारी ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की शान में दाग लगानेवाला बयान देकर महाराष्ट्र का अपमान कर चुके हैं. संवैधानिक पद पर नियुक्त होते हुए भी एक विशेष राजनीतिक पार्टी हित में काम करते दिखाई देते रहते हैं.
कोश्यारी की गलत बयानी से महाराष्ट्र उभारा भी नहीं था कि बीजेपी के अतिउस्थायी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के घटियां दिमाग में ज्ञान कम पड़ गया और उन्होंने राजे छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में गलत बयानबाजी शुरू कर दी.
सरकार और बीजेपी की ओर से किसी प्रकार की माफी या बयान ना आने से देशभर में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. आज नागपुर शहर मनसे की ओर से नागपुर के महल स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण कर कोश्यारी और त्रिवेदी का निषेध किया गया. राज्यपाल कोश्यारी महाराष्ट्र से वापस जाओ, कोश्यारी हाय – हाय, सुधांशु त्रिवेदी हाय – हाय के नारों के साथ ही उनके पोस्टरों पर कालिक पोथकर उन्हें जुतों से मारा गया.
मनसे की ओर से कोश्यारी और बीजेपी के प्रवक्ता का निषेध प्रदर्शन नागपुर शहर अध्यक्ष चंदू लाड़े और विशाल बड़गे के नेतृत्व में किया गया जिसमें पार्टी के सभी झोन अध्यक्ष, पदाधिकारियों के साथ ही भारी तादात में कार्यकर्ताओं ने सहभाग लिया था.
प्रदर्शन में शामिल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, नागपूर शहर अध्यक्ष विशाल बडगे एव चंदू लाड़े, शहर सचिव महेश जोशी, रणजित सारडे, घनश्याम निखाडे, श्याम पुनियानी, रजनीकांत जिचकार, विभाग अध्यक्ष प्रशांत निकम, अंकित झाडे, उमेश उतखेडे, तुषार गिऱ्हे, महेश माने, अभिषेक माहूरे, एव
महिला पदाधिकारियों में मनीषा पापडकर, संगीता सोनटक्के, कल्पना चौहान, मंजुषा पानबुडे, पुनम चाडगे, मनीषा पऱ्हाड, सुनीता बोडखे, सुनिता डेहारे, रचना गजभीये, प्रिया बोरकुटे, वैशाली फुलझेले, अनु सहारे, मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र से अभय व्यवहारे, गोकुल वऱ्हेकर, पंकज खिची, शशांक गिरडे, मनोज गुप्ता, सुमित वानखेडे, नितीन किटे, इकबाल रिझवी, धीरज गजभिये, निशांत चव्हाण, नितीन बंगाले, लेखराज पराते, विक्रम गुप्ता, निखिल वेळेकर, सुभाष ढबाले, शुभम तिजारे, ओंकार चन्ने, प्रज्वल देशमुख, सागर लरोकर, दत्ता साकुलकर, निखिल धार्मिक गणेश गौर, अनिल वैष्णव, हेमंत गौर, प्रयाग नंनवरे, अनिल चिपाटे, प्रकाश शिंदे, अतुल गायकवाड, निखिल गौर, दिनेश मोहोड, शुभम उईके, दीपक वासनिक, दिनेश भैस्वारे, उत्तर नागपूर विधानसभा क्षेत्र से उमेश बोरकर, कुंजीलाल सहारे, बबलू गायकवाड, महेंद्र जसवणकर, मोहित देसाई, शाम राहागडाले, सुरेश शेंडे, नरेंद्र पाटील, संजय अडे, सुबोध गडपायले, सुजित मधुमटके, दीपक उज्जैनकर, सुमित सूर्यवंशी, दक्षिण नागपूर विधानसभा क्षेत्र से शुभम तिळगुळे, सचिन देशमुख, नितीन बोभाटे, सौरभ पोचनपल्लीवर, शुभम पिंपळापुरे, गौरव पुरी, लोकेश कामडी, राज आंभोरे, शुभम श्रीवास्तव, मंगेश भांडर्गे, यश कडू, पंकज रिठे, जयेश कवाडे, शुभम वातगुळे, प्रणव आरेकर, गोकुळ आंबेकर, रोशन पिंपळखेडे, समीर राऊत, नितीन शेंडे, पुर्व नागपूर विधानसभा क्षेत्र से अक्षय बिलवने, अजय मारोडे, अतुल कोरे, राजेश बिसेन, सुनील हरीनखेडे, दिनेश मांगलेकर, प्रदीप चुटे, ललित टांडे, तिलक पडोळे, मोहन महल्ले, प्रकाश सोनटक्के, राहुल वंजारी, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से* अभिजित याऊल, पराग विरखरे, नितीन वाकोडे, अभिषेक डे, आशिष शेंडे, सोहल मुनघाटे, राज स्वामी, श्रीकांत उईके, सुमेध रामटेके, यश चौधरी, नितेश गिरी, ताऊसिफ शेख, नयन बागडे, अंकित वानखेडे, मयुर राऊत, रोनित आमले, तुषार गावंडे, जगदीश इंगोले, दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से हर्षद दसरे, चेतन शिराळकर, चेतन बोरकुटे, सचिन भाऊ धोटे, राजूभाऊ, महेश जुमळे, साहिल बेहेरे, रोशन इंगळे, संकेत मानकर, देवेंद्र ठाकरे, अजय शिरभे एव अन्य आंदोलन में शामिल हुए थे.
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है