बचपन में गुजर गए पिता, मजदूर मां की बेटी ने यूट्यूब से पढ़कर पास किया एमबीबीएस…

पीआर न्यूज, एजुकेशन ब्यूरों :- अगर हौसले बुलंद हों और आत्मविश्वास मजबूत तो हर इंसान अपने सपनों को पूरा कर लेता है। दुनिया की सारी तकलीफों को पीछे छोड़ते हुए सफलताओं के डगर में आगे बढ़ता रहता है। इस बात को सच साबित किया है निजामाबाद जिले के नंदावारा की रहने वाली हरिका ने, जिन्होंने यूट्यूब वीडियो की मदद से एमबीबीएस की परीक्षा पास की है। हरिका की मां बीड़ी कारखाने में मजदूर हैं। हरिका ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर सिर्फ डॉक्टर बनने का सपना ही नहीं देखा, बल्कि उसे पूरा भी किया है।
टीआरएस एमएलसी ने की मुलाकात
टीआरएस एमएलसी और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता कलवाकुंतला हरिका और उनकी मां से मिलने पहुंची। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सपने देखने की हिम्मत करें और तब तक काम करना बंद न करें जब तक आप उन्हें हासिल नहीं कर लेते। यह हरिका की कहानी है, जिसने यूट्यूब वीडियो के माध्यम से एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण की और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मैं उनसे और उनकी मां से मिली और उनकी फीस की पहली किस्त सौंपकर उनके सपनों को अपना समर्थन दिया। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि निजामाबाद की एक अकेली मां की बेटी, जो एक बीड़ी कारखाने में काम करती हैं, हरिका हर उस व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा हैं जो अपने सपनों को जीने का विकल्प चुनता है। हरिका और उनकी मां से मिलना और उनकी अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनना वास्तव में एक आशीर्वाद है। एमएलसी कविता ने हरिका से मुलाकात की फोटोज भी शेयर की हैं।
बचपन में हुई पिता की मौत
हरिका जब छोटी थीं तभी उनके पिता शिवकुमार की मौत हो चुकी थी। उनकी मां अनुराधा अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए बीड़ी कारखाने में काम करती हैं। इंटरमीडिएट में अच्छे अंक हासिल करने के बाद हरिका ने डॉक्टर बनने का लक्ष्य रखा था।
नीट परीक्षा में राज्य में 700वीं रैंक
हरिका को इस साल की NEETपरीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 40,000 रैंक मिली, जबकि राज्य स्तर पर उनकी रैंक 700 थी। हालांकि उन्हें सीट मिल गई है, लेकिन उनकी परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है। हरिका ने जनता से एमबीबीएस के क्षेत्र में आगे बढ़ने में उनकी मदद करने की अपील की है।
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है