चंद्रपुर के विरूर रोड़ स्टेशन ग्रामपंचायत में धांधली उजागर! सरपंच सहित दो ग्रामसेवक दोषी…

पीआर न्यूज, चंद्रपुर :- ग्रामपंचायत में भ्रष्ट्राचार का मामला चंद्रपुर जिले के राजुरा क्षेत्र की विरूर रोड़ स्टेशन ग्रामपंचायत का हैं, जहां सरपंच और ग्रामसेवकों द्वारा कानूनी प्रावधान को दरकिनार कर निधि का दुरूपयोग किए जाने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में सरपंच समेत दो ग्रामसेवक दोषी है.
सूचना अधिकार से उजागर हुआ मामला
निधि में हुई गडबडी का पता चलने पर गांव के सुजान नागरिकों ने वर्ष 2020 में 10 अलग अलग मुद्दों पर सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी. जिसमें उपरोक्त गडबडी सामने आयी थी. इसमें वर्ष 2018-19 के आर्थिक वर्ष में नाली – गटर की सफाई काम में बडे पैमाने पर आर्थिक धांधली होने का मामला सामने आया है. शेष 9 बातों पर जांच प्रक्रिया शुरू है जिसके चलते और भी अनियमितताओं के सामने आने की पूरी संभावना है.
वर्ष 2018-19 में नाली सफाई काम में महिला सरपंच ने अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ ही पहचान के मजदूरों के नाम डालकर ग्रामपंचायत की निधि का दुरूपयोग किया था. इसके शेष मामलों की जांच किए जाने से फिर से कई अनियमितताएं सामने आ सकती है.
पिछले दो वर्षो में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चंद्रपुर ने तीन बार जांच करने के बाद राज्य सूचना आयुक्त नागपुर को अंतिम अपील सुनवाई में कागजात के आधार पर वर्तमान सरपंच एवं दो ग्रामसेवकों को दोषी ठहराने की जानकारी दी है. उपरोक्त प्रकरण में दोषियों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं. मामले में कार्रवाई शुरू होने से ग्रामपंचायत निधि का दुरूपयोग करनेवाले दोषियों में खलबली मची हुई है.
ग्रामपंचायत में हुई अनियमितता एवं आर्थिक धांधली के दोषी सरपंच, उपसरपंच, सदस्य तथा कर्मचारी पर कार्यवाही के लिए महाराष्ट्र शासन ग्रामविकास, शासन परिपत्रक क्रमांक वीपीएम-2016/प्र. क्र. 253/परां-3 बांधकाम भवन, 25 मर्झबान पथ, फोर्ट, मुंबई, दिनांक 4 जानेवारी 2017 अंतर्गत गटविकास अधिकारी पंचायत समिती राजुरा को प्राप्त होकर उन्हें तत्काल प्रभाव से संबंधित दोषी सरपंच एवं ग्रामसेवक पर फौजदारी मामला दर्ज कर दोषियों से संबंधित राशि वसूल करने की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में पंचायत समिति राजुरा के गटविकास अधिकारी कितने जिम्मेदारी से यह कार्यवाही पूरी करते है इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.
सूत्रों के अनुसार ग्रामपंचायत में लाखों रपयों की अनियमितता हुई है. इसमें ग्रामपंचायत सदस्य भी सहभागी होने से उन पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. वर्तमान महिला सरपंच के कार्यकाल में जलापूर्ति, पथदीप, नाली सफाई जैसे महत्वपूर्ण समस्याओं से नागरिक त्रस्त थे. उजागर हुये घोटाले में कडी कार्रवाई किए जाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की है. कोई भी ग्रामपंचायत प्रशासन प्राप्त निधि का दुरूपयोग ना करें इसलिए संबंधितों पर कडी कार्रवाई हो ऐसी मांग आम जनता की ओर से की गई है.
मामले में आरोपियों पर क्या कार्यवाही की जा रही है इस संबंध में जानकारी के लिए जिला परिषद चंद्रपुर के पंचायत विभाग में सपंर्क करने पर सबंधित मैडम उपलब्ध नहीं हैं बोलकर मामले में पूरी जानकारी नहीं होने की बात नाम न छापने की शर्त पर बताई हैं.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है