नागपुर स्थित तीन उद्योग समूह पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही…

पीआर न्यूज, नागपुर :- उपराजधानी नागपुर में तीन बड़े उद्योग समूहों पर आयकर विभाग ने सर्वे रेड की जानकारी सूत्रों से मिली है. यह सर्वे गुरुवार को शुरू होकर कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी होने की जानकरी सामने आयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग ने शहर भर में 12 जगहों पर रेड डाली है. और कुछ अहम दस्तावेजों को जप्त किया है. हाल के दिनों में धुंआधार विज्ञापन कर व्यापार में उभरे विठोबा उद्योग समूह के साथ पिनॅकल और मगनमल हिरामल ग्रुप पर छापा मारकर कंपनी की आय से जुड़े दस्तावेजों को जप्त किये जाने की जानकारी मिली है. यह कार्रवाई गुरुवार सुबह से शुरू हुई थी, लेकिन आयकर विभाग ने इसे गुप्त ही रखा. बीते तीन वर्षो को देखे तो आयकर विभाग की नागपूर में यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही, जिसे अघोषित आय से जोड़कर देखा जा रहा है.
ज्ञात हो कि विठोबा ग्रुप मूलतः नागपुर का ही उद्योग समूह है जिसके 2 जगहों पर रेड होने की जानकारी है. इसके साथ मगनमल हिरामल ग्रुप के भी दो ठिकानों पर छापा मारा गया है. मगनमल हिरामल फर्म विठोबा समूह को कई तरह के माल सप्लाई करने की जानकारी सूत्रों से मिली है जिसके पार्टनर के घर भी छापेमारी की गयी है. इसके अलावा गुड़गांव में हेड ऑफिस वाले पिनॅकल ग्रुप के नागपुर की एमआयडीसी में स्थित फैक्ट्री और उसके तीन पार्टनर्स के यहाँ छापे मारे गए है.
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है