इलाज के अभाव में बरगी स्वास्थ केंद्र पर 5 वर्ष के बच्चे की दर्दनाक मौत…

अभिषेक अवधिया, पीआर न्यूज – बरगी :- एक ओर मध्य प्रदेश की जनता स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में अपनी जानें गवां रहें तो दूसरी ओर सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ी बड़ी हांकने में व्यस्त हैं. मामला मध्य प्रदेश के बरगी ग्राम का हैं जहां स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों की घोर लापरवाही की वजह से 5 वर्षीय मासूम की जान चली गई. मृत बच्चे को सीने से लगाकर बिलख – बिलख कर रोती तड़पती उस माँ के आसुओं का असर तक नहीं हुआ निर्दयी स्वास्थकर्मियों पर और बिना किसी पछतावे के मृत बच्चे को उसके माँ को देकर स्वास्थ केंद्र से बाहर निकाल दिया. सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ी-बड़ी बातों की पोल बरगी में खुल जाती है. ग्राम बरगी में स्वास्थ्य केंद्र में ना डॉक्टर मौजूद रहते हैं ना ही कंपाउंडर ना कोई उपचार होता है. आज के दर्दनाक मामले जानकारी के मुताबिक, ग्राम बरगी से 15 किलो मीटर दूरी तिनहेटा देवरी से एक महिला अपने बच्चे को लेकर बरगी स्वास्थ्य केंद्र पहुंची परंतु अस्पताल में ना कोई डॉक्टर मौजूद था और ना ही कोई स्वास्थ्य कर्मी, जब बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र लाया तब उसकी हालत सामान्य स्थिति में होने के बावजूद उसको स्वास्थ्य व्यवस्था ना मिलने के कारण उसकी स्थिति नाजुक हो गई और वह अस्पताल परिसर में ही तड़प तड़प कर अपनी जान गवा बैठा. डॉक्टरों के ऐसे रवैये से ऐसा प्रतीत होता है की इन्हें किसी की के स्वास्थ्य का ना किसी के जान की परवाह है. यह अपने मन के राजा हैं जिन्हें ड्यूटी समय 10:00 बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना चाहिए वह 12:00 बजे पहुंच रहे हैं. पेशंट एवं पीड़ित लोगों द्वारा जब उनसे पूछा गया कि डॉक्टर साहब आप लेट कैसे हो गए तो डॉक्टर का जवाब आया कि मेरी पत्नी का कल व्रत था, इसी कारण मैं स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में लेट हो गया.
उपस्थितों ने जब डॉक्टर से कहा कि उस मां का भी व्रत था जिसने अपना बच्चा खोया इसपर डॉक्टर ने कोई जवाब ना देते हुए पल्ला झाड़ लिया. दूसरे अस्पताल क्यों नहीं ले गये बोलते हुए पीड़ितों को ही दोष देने लगे. बरगी की ऐसी स्वास्थ्य व्यवस्था को देखकर लोगों में बहुत आक्रोश है. बरगी के लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि यदि यही हाल रहे तो डॉक्टर और स्वास्थ्य प्रशासन के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा. शासन प्रशासन की खोखली नीति और झूठे वादे अब नहीं चलेंगे.
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है