अंकिता हत्याकांड का मामला स्पेशल कोर्ट ट्रांसफर, पढ़े क्या है मामले में अपडेट…

पीआर न्यूज ब्यूरों, दुमका :- झारखंड के दुमका में छात्रा अंकिता हत्याकांड मामले में हलचल तेज हो गई हैं. अब मामले में पोक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं. इससे पहले पुलिस द्वारा दर्ज बयान में मृतका अंकिता की उम्र 19 साल बताई गई थी जिसे बाद में सुधार कर 15 साल किया गया. बता दें कि झारखंड बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने मामले में एसपी को पॉक्सो एक्ट के तहत धाराएं जोड़ने की सिफारिश की थी. समिति ने पाया कि मृतका की उम्र 15 वर्ष थी, न कि 19 जैसा कि पुलिस ने अपने दर्ज बयान में उल्लेख किया था. वहीं इस मामले में मृतका के पिता का भी कहना था कि मेरी बेटी की उम्र 15 साल है, पुलिस ने उसका बयान लेते समय गलत सुना होगा. क्योंकि, जलने की चोटों के कारण वह दर्द में थी. पुलिस ने उसे सही करने के लिए उसका आधार कार्ड और दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र मांगा था.
अंकिता हत्याकांड का मामला स्पेशल कोर्ट ट्रांसफर
अंकिता हत्याकांड केस को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) दुमका की अदालत से स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है. मामले पर दुमका के पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने बताया कि अंकिता हत्याकांड की त्वरित सुनवाई के लिए विशेष अदालत में ट्रांसफर किया गया है.

अंकिता हत्याकांड में गिरप्तार आरोपी – फोटो सोशल मीडिया


क्या है मामला
शाहरुख नाम के शख्स ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया था. 23 अगस्त को एकतरफा प्यार में पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया था. घटना के वक्त वह घर में सो रही थी. यह हमला मंगलवार की सुबह करीब 4.30 बजे हुआ था. युवती ने अपने बयान में बताया कि सुबह में आरोपी शाहरुख कमरे की खिड़की के सामने खड़ा था. वह एक ज्वलनशील तरल और एक माचिस के साथ एक कैन पकड़े हुए था.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने ज्वलनशील तरल कमरे में फेंक दिया और पर्दे जला दिए. उसने और भी अधिक तरल पदार्थ कमरे के अंदर फेंक दिया ताकि वह बच न सके. मामले में पूर्व जांच अधिकारी नूर मुस्तफा ने बताया कि अंकिता सिंह कमरे के अंदर बुरी तरह से फंस गई थी. उसे उसके परिवार और पड़ोसियों द्वारा बचाया गया और उसे दुमका मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां आकलन किया कि मरीज़ 95 फीसदी जली हुई है.

अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है