बिल्कीस बानो, इंद्र मेघवाल और भंडारा गैंगरेप के पीड़ितों को न्याय दो : रिप. आघाडी – लोकशाही मोर्चा का संयुक्त आंदोलन

आर. एस. अर्जितवार, पीआर न्यूज ब्यूरों नागपुर :- भारतीय स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त 22 को लाल किले से अपने भाषण के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं से अपमानजनक व्यावहार की संस्कृति को त्यागने का संकल्प लेने का आग्रह लोगों से किया था. उसी दिन मोदी के भाषण से कुछ घंटों के भीतर, गुजरात सरकार ने बिलकिस बानो के साथ बलात्कार करने वाले 11 लोगों को माफ कर दिया. बिलकिस बानो का गैंगरेप और उसकी 3 साल की बेटी सहित 14 लोगों की हत्या के मामले में जो लोग उम्रकैद की सजा काट रहे थे उन्हें जेल से ‘माफीवीर’ बनाकर रिहा कर दिया गया. इसमें केंद्र और राज्य सरकारों की दोतरफा साजिश नजर आती है.
इसी तरह राजस्थान के जालोर जिले में एक छोटे से छात्र की घड़े से पानी पीने की कोशिश करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी जाती है.
मदद के लिए भंडारा गई महिला से हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना, कुछ आरोपी अब भी फरार हैं. उन्हें गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला दर्ज कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. उपरोक्त मांगें लेकर बुधवार 24/08/2022 को शाम 5 बजे रिपब्लिकन आघाड़ी – लोकशाही मोर्चा द्वारा संविधान (रिज़र्व बैंक) चौक नागपुर में धरना प्रदर्शन किया गया.

अन्याय – अत्याचार के खिलाफ नागपुर में आंदोलन करते रिपाई : विडियो पीआर न्यूज

धरना प्रदर्शन को श्री घनश्याम फुसे, रमेश शर्मा, एड. अनिल काळे, कॉ. नंदिनी भोंडे, कॉ. अरुण लाटकर आदि ने संबोधित किया. अ.भा. रिपब्लिकन पक्ष, जनता दल सेक्युलर, भाकप, माकप, एसयुसीआय, आरपीआय (बॅ. खोब्रागडे) अन्य सभी घटक दलों के कार्यकर्ता माधव भोंडे, संजय पाटील, यशवंत तेलंग, संजय राऊत, रामकृष्ण चरपे, विजय खोब्रागडे, मोहम्मद मिराज, रविंद्र साखरे, शनद पाटील, एकनाथ ताकसांडे, तारा मेश्राम, वंदना जीवने, प्रा. रायलु, अनिल काळे, अनिल धोकपांडे, जांभुळकर, गजभिये, टेंभुर्णे, विश्वनाथ खांडेकर, सिध्दार्थ पाटील, प्रा. सुरेश पानतावणे, चंद्रकांत दहिवले, गुलाब नंदेश्वर, मोरेश्वर गभने, आशा निमगडे, वैभव कांबळे, आवळे, मोटघरे, वालदे, गोडघाटे, आदी उपस्थित थे.
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पी आर न्यूज से…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है