भाजपा-जदयू गठबंधन टूटा, नीतीश का सरकार से इस्तीफा

पटना, पीआर ब्यूरो :- बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट गया है। सीएम नीतीश कुमार ने शाम चार बजे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार का इस्तीफा सौंप दिया। सुबह से ही जेडीयू की चल रही बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वे उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ रहेंगे, जो कुछ भी वह तय करेंगे।

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय
राजद सूत्र ने कहा कि राजद नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है। विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास 160 की ताकत है। अगर भाजपा अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करती है या राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करती है, तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे।

राज्य में भाजपा की अतिमहत्वाकांक्षाओं के चलते नीतीश कुमार खुद को असहज महसूस कर रहे थे जिसपर जदयू की ओर से बार बार सरकार चलाने के लिए बदलाव की जरूरत बताई जा रही थी। एक ओर बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपनी हिस्सेदारी के नये मंत्रिमंडल का विस्तार किया वहीं बिहार में नीतीश ने बीजेपी के मंसूबों पर पानी फ़ेर दिया।

अन्य अपडेट खबरों के लिए जुड़े रहें पीआर न्यूज से…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है