जुर्माना भरने नहीं है पांच सौ – हजार, अतिरिक्त सजा ही काट लेते माईबाप…

मुकुल सूर्यवंशी :- भारत अपने आज़ादी के 75 वे वर्ष में है और देश में हर घर तिरंगा से इस अमृत महोत्सव को जोर शोर से मनाने के लिए करोड़ों रुपये के सरकारी विज्ञापनों से देशवासियों को जागरूक किया जा रहा मानो उनमे राष्ट्रवाद जगाया जा रहा है। होना भी चाहिये। राष्ट्रवाद की बात करें तो देश में गरीबी उसपर हावी दिखती हैं गरीबी का यह आलम है कि देश के विभिन्न जेलों में सजा पूरी कर चुके लेकिन मामूली जुर्माने की धनराशि नहीं भरने से उन्हें अतिरिक्त सजा काटना ही पड़ेगा। काट भी रहें।
हम किसी कैदी के पैरोकार नहीं, ना ही किसी कैदी को बिना सजा छोड़ने की सोचते। अपराध किया है तो सजा तो काटना ही पड़ेगा, यह तो हम भी मानते हैं। लेकिन लाखों करोड़ों के घोटालों को अंजाम देकर भी कुछ लोग सजा से बच ही जाते हैं! ऐसे में क्या वे भी इस सजा के हकदार हैं जिनके घरों में पांच सौ – हजार रुपये तक जुर्माना भरने के लिए नहीं? फिर आज़ादी के अमृत महोत्सव का हर घर तिरंगा कैसे है संभव?।
कुछ तथ्यात्मक जानकारी के साथ हम बात कर रहे हैं नैनीताल जेल और हल्द्वानी उप कारागार में कई बंदी पांच सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये नहीं होने से आजादी की 75वीं सालगिरह का सूरज नहीं देख पाएंगे। दरअसल उनकी सजा तो पूरी हो गई है, लेकिन कोर्ट से मिले आर्थिक दंड (जुर्माना) की धनराशि नहीं भरने की वजह से अतिरिक्त कारावास काटने के लिए मजबूर हैं। कुछ यही कहानी देहरादून और टिहरी गढ़वाल समेत तमाम जेलों में सजा काट रहे कई कैदियों की है।
आजादी की खुशी उनके लिए सबसे ज्यादा अहम है जो सलाखों के पीछे सजा काट रहे हैं। अपराध किया है तो सजा मिलना भी लाजमी है, लेकिन सजा पूरी होने के बाद जुर्माने की रकम नहीं चुकाने की वजह से जो अतिरिक्त सजा काटनी पड़ती है वह सजा ज्यादा तकलीफ देती है। वर्तमान में हल्द्वानी उप कारागार में पंद्रह और नैनीताल जेल में पांच कैदी ऐसे हैं जो आर्थिक परेशानी के चलते आजादी का जश्न नहीं मना पाएंगे।

जुर्माने की सजा काट रहे कैदियों की सूची (क्राइम ब्यूरों)
हल्द्वानी जेल
कुल कैदी-बंदी – 15
500- 2000 जुर्माने वाले – चार
2000-6000 जुर्माने वाले – आठ
6000 से ज्यादा जुर्माना – तीन

नैनीताल जेल
कुल कैदी – पांच
10 हजार जुर्माना वाले – एक
20 हजार जुर्माना वाले – तीन
26 हजार जुर्माना वाले – एक

देहरादून जेल
कुल कैदी – 18
500- 1000 जुर्माने वाले – 08
1000-5000 जुर्माने वाले – 05
5000-10000 जुर्माने वाले – 02
10,000 रुपये जुर्माने वाले – 03

टिहरी गढ़वाल
कुल कैदी – तीन
28.50 हजार – एक
15 हजार जुर्माना – एक
16 हजार जुर्माना – एक

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है