ऊबर ने जोमैटो में बेची 7.8% की हिस्सेदारी, देखें किसने खरीदे शेयर…

नई दिल्ली, पीआर ब्यूरो :- ऊबर टेक्नोलॉजी ने बुधवार को फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो में अपनी 7.8% फीसदी की हिस्सेदारी बेचते ही जोमैटो के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। लेकिन मार्केट क्लोज होते होते 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऊबर कंपनी ने ऐसा 392 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए भारतीय बाजार में यह बिकवाली की है।
यह जोमैटो ब्लॉक डील 50.44 रुपये प्रति शेयर की दर पर की गई। वहीं, जोमैटो की ओर से कहा गया कि हम एक सार्वजनिक कंपनी हैं और हमारे शेयरधारक अपने शेयरों के साथ क्या कर रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं रखते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जोमैटो के शेयर बेचकर ऊबर ने 30.87 बिलियन रुपये जुटाए हैं। सूत्रों के अनुसार ऊबर से जोमैटो की हिस्सेदारी दुनियाभर की लगभग 20 कंपनियों ने खरीदी है। इनमें Fidelty, Franklin Templeton, ICICI Prudential आदि शामिल हैं। हालांकि इस खरीदारी के बारे में Fidelty ने भी अब तक कुछ नहीं कहा है। वहीं Franklin और ICICI ने इस बारे में बोलने से इनकार कर दिया।

बता दें कि बुधवार को जोमैटो के शेयरों में 6.8% प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। हालांकि आगे चलकर शेयरों में फिर सुधार नजर आया और कल की तुलना में जोमैटो के शेयर फिलहाल लगभग एक प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है