मोहम्मद जुबैर को सभी छह मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

नई दिल्ली, पीआर ब्यूरो :- फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ी राहत दी। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया और उन्हें उत्तर प्रदेश में दर्ज सभी छह मामलों में जमानत दे दी। साथ ही जमानत के बाद भी यदी कोई मामला दायर किया जाता है तो यह जमानत आदेश उसपर भी लागु होगा। फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को जमानत न मिलने पर मानवाधिकार संस्थान एमनेस्टी ने जताया था सक्त ऐतराज।
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि मोहम्मद जुबैर को २०,००० रुपये के जमानत बांड के साथ जमानत पर रिहा किया जाएगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जुबैर अपने खिलाफ दर्ज सभी या किसी भी प्राथमिकी को रद्द करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख कर सकते हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि प्राथमिकी का स्थानांतरण सभी मौजूदा व भविष्य की सभी प्राथमिकियों पर लागू होगा, जो भी इस मुद्दे पर दर्ज की जा सकती हैं।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है