नागपुर में हुआ था बम शेल में धमाका

नागपुर पीआर ब्यूरो :- सोमवार को नागपुर के पारडी एरिया में हुआ था बम धमाका. विस्फोटक भरा होने से बम शेल में धमाका होने की विशेषज्ञों ने आशंका जताई है. इसे देखते हुए पुलिस, सेना और विस्फोटक विभाग के विशेषज्ञों की जांच में मदद ले रही है. इसी बीच, पारडी पुलिस ने कबाड़ कारोबारी और उसके मैनेजर को गिरफ्तार किया है.

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
आरोपी संचालक अब्दुल रसीद दुजी (48) नंदनवन तथा मैनेजर मो. समीर मो. जिगर ( 36 ) वाठोड़ा हैं. दोनों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या तथा विस्फोटक अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है. धमाके के बाद से कारखाने को सील कर दिया गया है. ज्ञात हो कि सोमवार की शाम भंडारा मार्ग के बाराद्वारी, कापसी स्थित आर. के. ट्रेडर्स में बम शेल में धमका होने से गुड्ड भभूतलाल रत्नेरे (52) योगी अरविंद नगर की मौत हो गई थी जबकि सुमित शुकरलाल मरसकोल्हे (19) डिप्टी सिग्नल जख्मी हो गया था. बम शेल के धमाके से कापसी परिसर दहल गया था. कबाड़ व्यवसायी अब्दुल रसीद का आर. के. ट्रेडर्स है. वह करीब पांच साल से इस कारोबार में है.
रसीद रेलवे तथा दूसरे विभाग से गंभीर जख्मी हो गया. कबाड़ खरीदी करते हैं. उन्होंने 30 मई को पुलगांव आयुध निर्माणी से 22 लाख रुपए का कबाड़ खरीदा था. कबाड़ में बम शेल तथा दूसरा सामान था. रसीद के कारखाने में पांच-छह मजदूर काम करते हैं. जरूरत के अनुसार मजदूरों को काम के लिए बुलाया जाता है. सोमवार को गुड्डू और सुमित को ही बुलाया गया था. दोनों गैस कटर की मदद से बम शेल को काट रहे थे. इसी दौरान गुड्डू के बम शेल में धमाका हो गया. गुड्डू के परखच्चे उड़ गए जबकि सुमित गंभीर ज़ख्मी हो गया था.

पारडी पुलिस ने देर रात रसीद और उसके मैनेजर के खिलाफ भा. दं.सं. की धारा 304, 286, 34, हथियार निरोधक अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों को गिरफ्तार कर 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में लिया गया है. इस प्रकरण में आरोपियों द्वारा घोर लापरवाही बरतने का खुलासा हुआ है. रसीद कहना है कि उसने पहली दफा आयुध निर्माणी से ब शेल्स की खरीदी की है. उसे इसमें धमाका होने का अंदाजा नहीं था.

आयुध निर्माणी भी कर रही जांच

पुलिस इस मामले में सेना और विस्फोटक विभाग के विशेषज्ञों की मदद से घटना की सच्चाई पता करने का प्रयास कर रही है, उसे संदेह है कि विस्फोटक होने से बम शेल में धमाका हुआ है. पुलिस के फॉरेंसिक लैब के विशेषज्ञों ने मंगलवार को घटनास्थल से बम सेल के नमूने भी इकट्ठा किए. अमूमन आयुध निर्माणी बम शेल को निष्क्रिय करने के बाद ही नीलाम करती है. इसमें चूक होने की प्रबल आशंका है.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है