इंडिया अगेंस्ट ईवीएम ने दिया 400 पार का नारा ?

पीआर न्यूज ब्यूरो, नागपुर :- भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए 400 पार का नारा दिया है। वही दूसरी ओर बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग को लेकर भारत भर में ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भी 400 पार उम्मीदवार का नारा बुलंद कर दिया। इसी कड़ी में नागपुर के संविधान चौक पर आंदोलन कर रहे इंडिया अगेंस्ट ईवीएम फोरम ने भी नागपुर एवं रामटेक लोकसभा सीटों पर 400 से अधिक उम्मीदवार उतारने की तैयारी दर्शाई ताकि चुनाव ईवीएम से न होकर बैलट पेपर से हो।
इन सबके बीच नामांकन प्रक्रिया के पहले दो दिनों में रिकॉर्ड नामांकन पत्र लिए गए हैं। ऐसे में यह चर्चा चल पड़ी है कि जिले की दोनों संसदीय सीटों पर 400-400 उम्मीदवार न हो जाएं। बुधवार को पहले ही दिन दोनों सीटों के लिए 70 लोगों ने 113 नामांकन पत्र लिए। चर्चा है कि आने वाले दिनों में संख्या और बढ़ेगी।
लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को नागपुर विभाग की पांच लोकसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी हुई। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी आरंभ हो गई। नागपुर लिए 45 दावेदारों ने 82 और रामटेक लिए 25 ने 31 नामांकन पत्र लिए। नागपुर में एक उम्मीदवार ने नामांकन भी भरा है।

नामांकन के लिए केवल 5 दिन
विभाग की पांच लोकसभा सीट के चुनाव के लिए बुधवार 20 मार्च को अधिसूचना जारी हो गई। 27 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि होगी। लेकिन इस दौरान शनिवार, रविवार अवकाश रहेगा। सोमवार 25 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। ऐसे में नामांकन भरने के लिए केवल 5 ही दिन मिलेंगे। उम्मीद है कि मंगलवार एवं बुधवार को सर्वाधिक उम्मीदवार नामांकन भरेंगे।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है