महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी मना रहा शेयर बाजार, बीएसई और एनएसई में आज ट्रेडिंग बंद

पीआर न्यूज ब्यूरों, मुबंई :- आज सोमवार यानी १ मई को शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। आज बाजार में महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी है। आज शेयर बाजार के विभिन्न एक्सचेंजों पर कोई कमाकाज नहीं होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर उपलब्ध जानकारी के दोनों प्रमुख एक्सचेंज एनएसई और बीएसई में महाराष्ट्र दिवस के अवसर कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार में अब २ मई को ट्रेडिंग होगी। एक्सचेंज के मुताबिक इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में सोमवार को कारोबार नहीं होगा। इसके साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट में भी १ मई को कारोबार नहीं होगा।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) भी सुबह के सत्र यानी सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा। सोमवार को शाम के सत्र यानी शाम ५ बजे से कारोबार होगा। महाराष्ट्र में आज महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। दरअसल, १ मई, १९६० को बॉम्बे स्टेट का विभाजन कर महराष्ट्र और गुजरात राज्य का गठन किया गया था। इस दिन को दोनों राज्य अपनी स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है