उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात, 16 को नागपुर में हैं ‘वज्रमूठ’ सभा…

पीआर न्यूज, मुंबई :- शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। दक्षिण मुंबई के सिल्वर ओक में शरद पवार के आवास पर हुई मुलाकात के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत भी मौजूद थे।
उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात ऐसे समय में हुई जब हाल ही में शरद पवार ने अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की जगह उच्चतम न्यायालय की एक समिति द्वारा जांच कराए जाने का समर्थन किया था। मुलाकात से पहले पवार ने कहा, राकांपा संयुक्त संसदीय समिति की जांच के लिए भाजपा विरोधी दलों की मांग से सहमत नहीं है, लेकिन विपक्षी एकता के लिए यह उनके रुख के खिलाफ नहीं जाएगी। पवार ने कहा था कि अगर जेपीसी का गठन होता है तो लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा की संख्या को देखते हुए, सत्ता पक्ष के पैनल में 14-15 सदस्य होंगे, जबकि विपक्ष के पास पांच से छह सांसद होंगे।
मुलाकात से पहले तक अटकलें थी कि शरद पवार नित राकांपा बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में खेला न कर दे। महाराष्ट्र में हो रहे सहकार क्षेत्र के चुनाव में राकांपा और बीजेपी मिलकर लड़ने की ख़बरें सामने आ रही थी।
एमवीए की 16 को नागपुर में सभा
ज्ञात हो कि महा विकास आघाड़ी की ओर से महाराष्ट्र के अलग अलग क्षेत्रों में सभाएं की जा रही है। हाल ही में संबाजीनगर में हुई ‘वज्रमूठ’ सभा के बाद अगली सभा के तौर पर नागपुर तय किया गया है। बता दें कि नागपुर संघ मुख्यालय के साथ ही बीजेपी का केंद्र स्तान हैं।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है