राजा खान के लिए इंसानियत की सोच और सेवा ही परम धर्म…

पीआर न्यूज, नागपुर :- कोविड ने दुनिया को डरा दिया, डर क्या होता है ये सीखा दिया. डर की परिभाषा हर कोई अपनी तरह करने लगा, धन और दौलत कुछ काम न आयीं जब अस्पताल ने खेलीं पकड़म पकड़ाई. जब इंसान ही इंसान से दूरी बना करने लगा ‘हूर – हूर, दूर – दूर’ ऐसे महामारी के समय में एक ही नाम नागपुर की गलियों से अस्पताल की चौखट तक सुनाई दे रहा था, वह था राजा खान का जो अपनी जान की परवाह न करते हुए जनसेवा में लगे हुए थे.

राशन कीट वितरित करते हुए राजा खान – फोटो सोशल मीडिया


केयर ह्यूमन फाउंडेशन नाम का एनजीओ दिन-रात जन सेवा में लगा हुआ था. संस्था से जुड़े हुए राजा खान एव उनके सहयोगियोंने लॉकडाउन में फंसे हुए बेरोजगारों को राशन कीट वितरण की एव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को मास्क, गल्ब्ज, हैंड सेनिटाईजर के साथ ही अल्पाहार की व्यवस्था समय समय पर की थी.
आज भी राजा खान की एनजीओ केयर ह्यूमन फाउंडेशन गरीब बेगर एव असहाय लोगों तक पहुंचकर उनकी मदत करते रहते हैं. अब जब कि ठंड के दिन चल रहे तो एनजीओ केयर ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से कंबल वितरण करने की मुहिम चलाई जा रही हैं.
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है