एक्शन मोड़ में मल्लिकार्जुन खरगे, काँग्रेस मे बड़े बदलाव के संकेत…

पीआर न्यूज, नई दिल्ली :- कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में रविवार को खरगे ने कहा कि पार्टी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी पहले खुद की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें तथा जनांदोलन के संदर्भ में 30 से 90 दिनों के भीतर रूपरेखा तैयार करें। खरगे ने कहा, मेरा मानना है कि पार्टी और देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी का सबसे बड़ा हिस्सा है कि संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही तय हो। अगर कांग्रेस संगठन मजबूत होगा, जवाबदेह होगा, लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेगा, तो ही हम चुनावी जीत हासिल कर देश के लोगों की सेवा कर पाएंगे। उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उल्लेख करते हुए कहा यह यात्रा अब एक राष्ट्र आंदोलन का रूप ले चुकी है।
एक ऐसा आंदोलन, जो देश में कमरतोड़ महंगाई, भयंकर बेरोजगारी, नाकाबिले बर्दाश्त आर्थिक व सामाजिक असमानता, तथा नफरत की राजनीति के खिलाफ एक निर्णायक जंग का आह्वान है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के लोगों पर, उनके अधिकारों व उम्मीदों पर हमला बोल रखा है, और उनकी रक्षा की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की है। जब गरीब या मध्यम वर्ग या नौकरी पेशा का महीने का बजट ही बिगड़ जाए, तो यह उसकी जिंदगी पर हमला है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि काँग्रेस संगठन में पार्टी के हर पदाधिकारी और नेता को जिम्मेदारी के साथ जनसेवा की अपनी भूमिका निभाकर मोदी सरकार से त्रस्त हर व्यक्ति के साथ खड़ा होना पड़ेगा। जवाबदेही की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने में अक्षम हैं, उन्हें पदमुक्त कर नए लोगों को मौका दिया जाएगा, जिससे पार्टी मजबूती के साथ जनसेवा के लिये लोगों के बीच जाकर काम कर सकें।
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है