शीतकालीन सत्र 2022 के कामकाज का जायजा लेने 15 नवंबर को विस अध्यक्ष और विप सभापति नागपुर में…

पीआर न्यूज, नागपुर :- नागपुर में होने वाला विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर 2022 से 3 सप्ताह यानी 21 दिनों का हो सकता है. राज्य की नयी शिंदे-फडणवीस सरकार का यह शीतसत्र पहला ही होगा जिसके 2 सप्ताह के होने की घोषणा की गई है. सरकार ने भी अधिकारियों को इस संदर्भ में तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.
कामकाज का जायजा लेने आ रहे विस अध्यक्ष और विप सभापति
15 नवंबर को विस अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और विप सभापति रामराजे निंबालकर भी नागपुर आने वाले हैं. वे सत्र की तैयारियों के संदर्भ में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए विधानमंडल के सचिव राजेन्द्र भागवत सहित अन्य अधिकारी भी नागपुर पहुंचने वाले हैं. ज्ञात हो कि कोरोना काल में 2 वर्ष तो यहां सत्र हो ही नहीं पाया था. उसके पहले के वर्षों में भी मुंबई से सरकार यहां आती रहीं और फिर डेढ़ से 2 सप्ताह का कामकाज कर लौटती रही है. इस बार इस अवधि को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है