अब राशन दुकानों में खुलेंगे सेवा केंद्र, हर जिले में दुकानदारों को मिलेगा प्रशिक्षण…

मुकुल सूर्यवंशी, संपादकीय :- एक कहावत है, ‘काम के न काज के दुश्मन अनाज के’ कुछ सरकारी राशन दुकान पर यह कहावत सटीक बैठती है. कुछ राशन दुकानदार जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण राशन कार्ड धारकों को हर महीने करते है. जिसकी वितरण सेवा से राशन दुकानदारों को कमीशन मिलता है. लेकिन कुछ जालसाज राशन का अनाज ब्लैक में बेचकर जल्द ही मालामाल होने की जुगत भिड़ाते है और जनता को गुमराह करते रहते हैं. इन सब से परे कुछ दुकानदार पॉस मशीनों के सर्वरों से परेशान रहते हैं. फिर भी महाराष्ट्र सरकार ने दुकानदारों की आय बढ़े और जनता को ज्यादा लाभ मिले, इसके लिए ग्राहकों के फोन, विद्युत, पानी बिल भुगतान की सुविधा हर गांव में ही मिले इस उद्देश्य से सभी राशन दुकान में सेवा केंद्र शुरू करने संबंधी शासन ने अभियान निर्धारित किया था लेकिन अनेक स्थानों पर केंद्र शुरू करने दुकानदारों ने सहयोग नहीं किया. लेकिन महाराष्ट्र के कुछ राशन दुकानों ने यह सेवा केंद्र शुरू किया है क्योंकि राशन दुकान पर सेवा केंद्र सुविधा शुरू करने की योजना शासन ने क्रियान्वित की है.
20 घंटे का प्रशिक्षण
सभी जिला स्तर पर जिले के राशन दुकानदारों ने सेवा केंद्र कैसे चलाएं, इसके लिए 20 घंटे का प्रशिक्षण देने की सुविधा जिला प्रशासन की ओर से आयोजित करना है. इन सेवा केंद्रों के माध्यम से नागरिकों के सभी बिल गांवों में ही भरे जाएंगे. इस संबंध में जिला खाद्य निरीक्षकों को सेवा केंद्रों पर ग्राहकों को बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये जिले में हर एक तहसील में सेवा केंद्र शुरू करने अभियान क्रियान्वित करना चाहिए.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है