शिवसेना नेता ने ही की थी पत्नी की हत्या!

पीआर न्यूज, मुंबई :- महाराष्ट्र में शिवसेना नेता सुकांत सावंत को अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मार देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि शिवसेना नेता ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या के बाद उनकी अस्थियों को समुद्र में बहा दिया था।
पुलिस ने बताया, 35 वर्षीय स्वप्निल, रत्नागिरी पंचायत समिति की पूर्व अध्यक्ष थीं। परिवारिक कलह के चलते उनके पति व शिवसेना नेता सुकांत सावंत ने उनकी हत्या की। एसपी मोहित कुमार गर्ग ने बताया, गणेश चतुर्थी के दिन तीनों आरोपियों ने महिला के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। पुलिस ने मामले में सुकांत के अलावा उनके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान रुपेश सावंत और प्रमोद गावनांग के रूप में हुई है। इन तीनों पर हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। तीनों आरोपियों को 19 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
हत्या के बाद सुकांत ने अपनी पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट खुद ही पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर सुकांत सावंत को हिरासत में लिया था। पुलिस की पूछताछ में सुकांत ने अपना अपराध कबूल किया था।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है