सीआईएसएफ के 150 सुरक्षाकर्मियों ने संभाली आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा…

आर. एस. अर्जितवार, पीआर न्यूज नागपुर :- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 1 सितंबर 2022 से आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा संभाल ली है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक टुकड़ी ने नागपुर के महल इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय हेडगेवार भवन की सुरक्षा संभाल ली। संगठन के एक सूत्र ने बताया कि सीआईएसएफ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को ‘जेड प्लस सुरक्षा कवर’ भी मुहैया कराएगा।
150 सुरक्षाकर्मियों ने संभाली कमान
सूत्रों ने बताया कि कल शाम पहुंचे अधिकारियों समेत करीब 150 सुरक्षा कर्मियों ने राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) और नागपुर पुलिस की जगह ले ली जिन्होंने पिछले करीब 15 साल से संघ मुख्यालय को सुरक्षा मुहैया कराई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहले आरएसएस मुख्यालय और भागवत को खतरे की आशंका के कारण जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया था।
उपायुक्त रैंक के अधिकारी करेंगे सुरक्षा टीम का नेतृत्व
आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि भागवत आज नागपुर में थे। सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ की टीम का नेतृत्व उपायुक्त रैंक के अधिकारी करेंगे। सुरक्षा कर्मियों को फिलहार मुख्यालय के पास एक स्कूल में ठहराया गया है। जून 2006 को लश्कर-ए-तैयबा के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को पुलिस ने तब मार गिराया जब उन्होंने आरएसएस मुख्यालय में प्रवेश करने की कोशिश की थी।
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है