खापरखेड़ा पावर प्लांट मृत्यु कांड में उपमुख्य अभियंता अरुण पेटकर एवं कार्यपालक अभियंता संदीप देवगड़े निलंबित…

आर. एस. अर्जितवार, नागपुर :- पीआर न्यूज की खबर का असर अंतत: 500 मेगावाट के खापरखेड़ा ताप विद्युत गृह कोल स्ट्रैकर दुर्घटना में मृतकों के न्याय के लिए मामले में उपमुख्य अभियंता अरुण पेटकर एवं कार्यपालक अभियंता संदीप देवगड़े के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई हैं. मृत मजदूरों को मिला इंसाफ के लिये राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने मृतक परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने हुये न्याय दिलाने की बात कही थी. जिसके बाद स्थानीय विधायक और महाराष्ट्र काँग्रेस के नेता पूर्व मंत्री सुनील केदार के नेतृत्व में महाराष्ट्र काँग्रेस के शिष्टमंडल ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना भेट देते हुए मुआवजे की मांग की थी. सुनील केदार ने खापरखेड़ा पॉवर प्लांट स्थित सभागृह में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उपरोक्त मृत्युकांड में जान गंवाने वालों के परिजनों को भारी मुआवज़े के साथ मामले में कर्तव्य में दोषियों के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट करने की मांग खापरखेड़ा पॉवर प्लांट के अधिकारियों से की थीं.
कमेटी की जांच में 500 मेगावाट के खापरखेड़ा ताप विद्युत गृह कोल स्ट्रैकर दुर्घटना में दोषी पाये गए उपमुख्य अभियंता अरुण पेटकर एवं कार्यपालक अभियंता संदीप देवगड़े के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई हैं.

माहानिर्मिति के संचालक थोटवे का इस्तीफा

महानिर्मिति के वादग्रस्त संचालक थोटवे ने आखिर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पी आर न्यूज से…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है