‘भारत जोड़ो यात्रा’ से निकलेगा कांग्रेस का हल?

मुकुल सूर्यवंशी, प्रधान संपादक :- सवाल काँग्रेस पर नहीं देश की समस्त विपक्षी पार्टियों पर हैं, क्योंकि केंद्र एवं विभिन्न प्रदेशों में सत्तारूढ़ भाजपा जब महंगाई, भ्रष्ट्राचार, रोजगार, आर्थिक नीति से लेकर विदेश नीति तक सभी मामलों में सुपर फेल साबित होने के बावजूद हर चुनाव में क्लिनस्वीप करते हुए सत्ता में पहुंच रही हैं तो भाजपा गलत कैसे? और उसे चुनने वाली जनता गलत कैसे?. भारत की जनता जनार्दन ही भाजपा को भारी वोटों से चुन रहीं हैं. मतलब साफ है कि देश की विपक्षी पार्टियां जनता को जनसमस्याओं से अवगत कराने में कम पड़ रही, या फिर विपक्षी एकता मे बिखराव की वज़ह से भाजपा हाथों हाथ जीत दर्ज कर रही हैं. मसला जो भी हो जनता के बीच जाना हर राजनेता और राजनीतिक पार्टी का मुख्यतः यही काम हैं. ‘देर आये दुरुस्त आए’ क्या भारत जोड़ों यात्रा से जनता आप आप को स्वीकारेंगी? यह सवाल अब भी अहम है.
अब भारत जोड़ो यात्रा पर सोच विचार करने के लिए कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय में शनीवार को वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा करने की योजना बना रही है. सूत्रों के मुताबिक, ये यात्रा 7 सितंबर से शुरू हो सकती है और 148 दिवसीय यात्रा का समापन कश्मीर में होगा ऐसी जानकारी है. ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मई महीने के दौरान राजस्थान में पार्टी के चिंतन शिविर में इस यात्रा की घोषणा की थी. माना जा रहा है कांग्रेस 2024 के आम चुनाव का शंखनाद इस यात्रा के साथ ही करेगी. बता दें, पांच महीने में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 3 हजार 500 किलोमीटर और 12 से ज्याद राज्यों का सफर करेगी. वहीं, प्रतिदिन पदयात्रा 25 किलोमीटर की होगी.
इस यात्रा में राहुल गांधी अहम भूमिका निभाते हुए आम जनता के बीच उतर कर मोदी सरकार के खिलाफ चुनावी जंग लड़ते दिखेंगे. बताया जा रहा है कि 22 अगस्त यानी कि सोमवार को राहुल गांधी दिल्ली में नागरिक समाज के लोगों और संगठनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे साथ ही तमाम मुद्दों पर अपने विचार भी रखेंगे. अच्छा है काँग्रेस और राहुल गांधी की इस कोशिश को देशवासियों की ओर से हम शुभकामनाएं देते और उम्मीद करते हैं कि उनकी ‘जन-जागरण’ की कोशिश सफल हो.


अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पी आर न्यूज से…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है