नागपुर हैं ना कोई जंगल, संभलकर चलना रोड पर हैं अमंगल…!

अमोल ठाकरे, पीआर न्यूज ब्यूरों, नागपुर :- वैसे तो नागपुर शहर की पहचान विश्वविख्यात हैं कोई इसे ऑरेंज सिटी के नाम से इसे जानता तो कोई ज़ीरो माइल की वज़ह से, कोई विश्वशांति स्तूप दीक्षाभूमी की वज़ह से नागपुर शहर को पहचानता है. इन सबके बीच राष्ट्रीय लिस्टिंग मे नागपुर शहर रहने के लिए नंबर एक पर हैं. लेकिन अब नागपुर महानगर पालिका एवं अन्य संबंधित विभागों ने नागपुर की विश्वविख्यात पहचान को मट्टीफलित करने का मन बना लिया है. यही वज़ह है कि नागपुर शहर से होकर गुजरने वाले करोल रोड पर फ्रेंड्स कॉलोनी के आसपास रोड को घेर कर पेड़ झुक गये, अंधाधुंध बारिश का मौसम है और आँधी तूफान भी चलता रहता है एसे मे अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता. शहर में राज्य के उप मुख्यमंत्री के साथ ही केंद्र के वजनदार मंत्री भी रहते हैं. बावजूद ना तो मनपा की नींद खुल रहीं ना ही पीडब्ल्यूडी की. रोड़ शहर अंतर्गत होने से मनपा का काम हैं लेकिन बार – बार मनपा को सूचित करने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बताने पर वे भी इधर-उधर की बाते बताकर अपना पल्ला झाड़ने लगते हैं.

नागपुर शहर से काटोल मार्ग पर फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित रोड़ – वीडियो पीआर न्यूज

जब तक कोई बड़ा हादसा ना हो प्रशासन की नींद नहीं खुलती. हालात यह है कि ख़बर प्रकाशित किये जाने तक भी कोई हादसा हो सकता, मामला इतना गंभीर है. बावजूद इसके संबधित पेड़ों को ना काटकर रोड़ खुला नहीं किया जाना समज से परे है. अब क्या पीएमओ से गुहार लगाई जाये कि ‘मायीबाप जनता की जान आफत में हैं जरा रोड़ पर फ़ैले पेड़ कटवा दो बड़ी मेहरबानी होगी सरकार’ हैं ना ?.

अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सबस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पी आर न्यूज से…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है