अशांति पर शांति का दे संदेश, देशहित में बढ़ाये एकता का जनादेश…

जयेश पटेल, पीआर न्यूज नागपुर :- देश की एकता अखण्डता और भाइचारे के साथ ही देश में आजादी के 75 साल पूरे कर लिये हैं. इस 75 साल की आजादी के उपलक्ष्य में देशवासियों द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव देशभर में गर्व से मनाया जा रहा है. लेकिन इसी के साथ देश में अराजकता, भ्रष्टाचार, जातिवाद, प्रांतवाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा देश में फैलाया जाता हैं जिसका किसी धर्म – जाती से कोई सरोकार नहीं होता. इन सभी आपदाओं से निपटते हुए देशवासियों ने एकता एवं भाइचारे का संदेश देते हुए अखंड भारत को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए योगदान देना चाहिए. 15 अगस्त 2022 को 76 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संघ प्रचारक, विश्व हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज सिंह रावत ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिन की शुभकामनाओं के साथ एकता और भाइचारे का संदेश दिया है.

अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सबस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पी आर न्यूज से…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है