छेड़छाड़ व दुष्कर्म से छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र हुआ कलंकित! प्राचार्य और आश्रम अधीक्षक गिरफ्तार…

चंद्रपुर, पीआर ब्यूरो :- कलेजे को झकझोरने वाली खबर से देश शर्मिदगी महसूस कर रहा है। मामला दो पड़ोसी राज्यों का है जहां छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म की शर्मनाक खबरें आई हैं। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में निजी स्कूल के 45 वर्षीय प्राचार्य को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक आश्रम शाला की 13 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में वहां के अधीक्षक को दबोचा गया है।

पहली खबर छत्तीसगढ़ के कोरबा से आई, खबर के अनुसार प्राचार्य ने कक्षा पांचवीं और सातवीं की अबोध बालिकाओं के साथ दरिंदगी की। पिछले सप्ताह इन बच्चियों ने घर पहुंचने पर परिजनों को छेड़छाड़ की घटना से अवगत कराया। सूरजपुर के कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने बताया कि प्राचार्य ने बच्चियों को अपने कक्ष में बुलाकर हरकत की। परिजनों की शिकायत पर शनिवार को प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो व 376 भादंवि की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में स्कूल के मालिक ने भी यह घटना सामने आने के बाद कुछ परिजनों द्वारा उनके साथ मारपीट की शिकायत की है। मामले में जांच की जा रही है।

आश्रम स्कूल में 13 साल की छात्रा से दुष्कर्म
दूसरी खबर महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से सामने आयी है जहां एक आश्रम स्कूल के अधीक्षक को 13 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। घटना बरंज तांडा गांव के घामबाई आश्रम में हुई। जो भद्रावती तहसील में आता है। घटनास्थल चंद्रपुर जिला मुख्यालय से मात्र 30 किलोमीटर दूर है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को भादंवि की धारा 376 व पोक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत पकड़ा है। घटना की एफआईआर वर्धा जिले के हिंगनघाट पुलिस थाने में दर्ज की गई है, क्योंकि पीड़िता के परिजन वहां रहते हैं। बाद में केस भद्रावती पुलिस थाने को हस्तांतरित किया गया है। एसडीओपी आयुष नोपानी ने बताया कि पीड़िता इस रहवासी स्कूल में रहकर पढ़ती है, जबकि आरोपी वहां का अधीक्षक है। पीड़िता को जांच के लिए नागपुर भेजा गया है।
अपडेट खबरों के लिए जुड़े रहें पीआर न्यूज से…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है