20 लाख लूट के आरोपी को 1 अगस्त तक PCR …

राजेश अर्जितवार, नागपुर :- यशोधरानगर थाना क्षेत्र के तहत चिखली पुलिया पर लूट का नाटक रचकर 20 लाख रुपये गबन करने की कोशिश रोहित ट्रेडर्स, कलमना में काम करने वाले आरोपी जूनी मंगलवारी निवासी सिद्धार्थ पुरुषोत्तम रामटेके (27) को जिला व सत्र न्यायालय ने 1 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ ने अपने ही मालिक के 20 लाख रुपये की लूट का नाटक रचा और पुलिस को बरगलाने कोशिश की थी. हालांकि घटनास्थल पर लूट जैसी कोई वारदात का कोई निशान या सबूत न मिलने पर शक की सुई सिद्धार्थ पर ही घूम गई.

सीसीटीवी की मदत से पुलिस ने जांच तेज करते हुए सिद्धार्थ को ही पूछताछ की गई. कुछ घंटों की कड़ी पूछताछ में ही सिद्धार्थ ने स्वयं ही 20 लाख रुपये रखने की कबूली दी. गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को उसे जिला व सत्र न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस ने अधिक पूछताछ के लिए कोर्ट से हिरासत की मांग की. कोर्ट ने मांग स्वीकार करते हुए 1 अगस्त तक पीसीआर मंजूर किया.

यूट्यूब सीरीज देख प्लानिंग, 3 घंटे रहा गायब
जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ कंपनी के मालिक का विश्वासपात्र होने के चलते बड़ी रकम उसी के हाथ से पहुंचाई जाती थी. दूसरी ओर, वह काफी समय से यूट्यूब पर क्राइम पेट्रोल और अन्य वेब सीरीज देखकर बड़ा हाथ मारने की कोशिश में था. गुरुवार को उसको मौका मिला लेकिन फंस गया. सूत्रों के अनुसार लूट की कथित वारदात के बाद उसने सबसे पहले कंपनी के मालिक को ही कॉल किया. कंपनी के मालिक ने उसे तुरंत पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा. तब सिद्धार्थ ने कहा कि वह पुलिस स्टेशन नहीं जाएगा, पुलिस वाले बहुत मारेंगे. इसके बाद उसे ऑफिस आने को कहा लेकिन वह टालमटोल करता रहा. आखिर वह ऑफिस आने के लिए तैयार हुआ लेकिन घटनास्थल से ऑफिस आने में उसे 3 घंटे लग गए. इस बात ने भी उस पर शक बढ़ा दिया.

20 लाख बरामदगी में मिले 1000 कम
सिद्धार्थ की गाड़ी में हेडलाइट के नीचे खाली जगह में प्लास्टिक पैकेटों में भरकर रखी नोटों की गड्डियां मिल गई है. हालांकि पुलिस को 19,99,000 रुपये मिले. पूछताछ में सिद्धार्थ ने बताया कि 20 लाख में से 1,000 रुपये उसने खर्च कर दिए. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त अश्वती दोरजे, अपर पुलि आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी (डिटेक्शन) बसवराज, पीआई मुकुंदा सालुंखे के मार्गदर्शन में एपीआई रियाज मुलानी, अरुण सरवरे, श्रीकांत साबले, विजय काढे, सूरज भारती, पंकज लांडे, पंकज तांबडे, हिमांशु ठाकुर, गोपाल यादव, प्रफुल्ल पारधी आदि ने करने की जानकारी हैं.

अपडेट खबरों के लिए जुड़े रहें पीआर न्यूज से…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है