दिनदहाडे लूट लिये २० लाख!

राहुल मड़ावी, नागपुर :- खबर महाराष्ट्र के नागपुर से है यहां के यशोधरानगर थानांतर्गत चिखली उड़ानपुल पर २७ जुलाई की भरी दोपहरी दिनदहाडे मिरची कारोबारी के नौकर से २० लाख की लूटपाट की गई हैं। उक्त घटना २७ जुलाई की दोपहर तीन से सवातीन बजे के दरमीयान घटीत होने का अंदाजा पुलिस नोंद में दिया गया हैं। मिरची कारोबारी मोहन साजवानी के नौकर सिद्धार्थ पुरुषोत्तम रामटेके ने घटना के करीब ३ घंटे बाद लूटपाट की जानकारी दी। यशोधरानगर के वरिष्ठ थानेदार विश्वनाथ चव्हाण को घटना के बारे में करीब ७.३० बजे जब मिरची कारोबारी से जानकारी मिली तब वे सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस की नींद उड़ गई है। घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे थे। चर्चा है कि लुटेरों की संख्या ३ है। साजवानी का नौकर रामटेके भी शक के दायरे में है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है।

वारदात के लिए टीप देने का संदेह
पुलिस को संदेह है कि घटना के लिए टीप दी गई थी, जिसके चलते आरोपियों ने आसानी से घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। रामटेके उड़ानपुल से एक्टिवा पर रुपए की बैग लेकर निकला था। इस दौरान उक्त घटना हो गई। यशोधरानगर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज किया है।

रामटेके २० लाख ले जा रहां था मालिक के घर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जरीपटका निवासी मोहन साजवानी मिरची कारोबारी हैं। उनकी लकड़गंज इलाके में दुकान है। उनकी दुकान पर सिद्धार्थ रामटेके (२७) करीब ७-८ साल से काम करता है। उस पर साजवानी को काफी भरोसा है। बुधवार को सिद्धार्थ रामटेके कलमना से रोहित ट्रेडर्स से करीब २० लाख रुपए नकदी लेकर जरीपटका साजवानी के घर जा रहा था। इस दौरान चिखली उडानपुल से दोपहर में करीब ३ बजे तीन अज्ञात आरोपियों ने उसे रोका और बैग छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद रामटेके ने साजवानी को जानकारी नहीं दी। चर्चा है कि वह अपने घर गया और परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। तब उसके परिजनों ने उसे मालिक साजवानी को इसके बारे में जाकर जानकारी देने को कहा। उसने शाम करीब ५ बजे मोहन साजवानी को घटना के बारे में जानकारी दी। साजवानी के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह उसे लेकर पहले कलमना थाने पहुंचे। कलमना में जाने के बाद साजवानी को यशोधरानगर भेजा गया। साजवानी शाम करीब ७.३० बजे तक यशोधरानगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ चव्हाण व सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यशोधरानगर पुलिस प्राथमीक जांच के तौर पर साजवानी के नौकर रामटेके से पूछताछ करने की जानकारी है।

अपडेट खबर के लिये जुडे रहें पीआर न्यूज से…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है