नागपुर के छात्र को अमेरिका में 33 लाख की मिली नौकरी, छूटने की वजह जान रह जायेंगें हैरान…

नागपुर, पीआर ब्यूरो :- महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) के पंद्रह साल के वेदांत देवकाटे (Vedant Deokate) ने महाराष्ट्र और देश को गौरवान्वित किया है. इस किशोर ने एक यूएस-बेस्ड कंपनी की ओर से आयोजित किया गया वेब डेवलेपमेंट काम्पटीशन जीत लिया है. वेदांत ने दो दिनों की अवधि में कोड की 2,066 लाइनें लिखकर यह काम्पटीशन जीत लिया. इस कोडिंग स्पर्धा (Coding competion) में 1,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
काम्पटीशन जीतने पर वेदांत को स्पर्धा आयोजक कंपनी ने 33 लाख की सालाना सैलरी वाली नौकरी की पेशकश की. हालांकि न्यू जर्सी एडवर्टाइजमेंट कंपनी की एचआरडी टीम में वेदांत को एक पद के लिए की गई नौकरी की इस पेशकश को तब वापस ले लिया गया जब उसकी उम्र के बारे में बताया गया.
हालांकि खुशी के बाद निराश करने वाले हालात के बीच कंपनी की ओर से वेदांत को उत्साहजनक मैसेज मिला. कक्षा 10 के छात्र वेदांत से हिम्मत नहीं हारने के लिए कहते हुए, विज्ञापन फर्म ने उन्हें अपनी शिक्षा पूरी करने और फिर उनसे संपर्क करने के लिए कहा. कंपनी ने वेदांत को लिखा, “हम आपके अनुभव, व्यावसायिकता और दृष्टिकोण से प्रभावित हैं.”
वेदांत एक सेल्फ-ट्रेंड कोडर हैं. उन्होंने अपनी मां के लैपटॉप का इस्तेमाल करके कौशल हासिल किया और सम्मान पाया. उन्होंने लैपटॉप पर दो दर्जन से अधिक ऑनलाइन ट्यूटोरियल में भाग लिया और उन्हें “स्लो” और “आउटडेटेड” बताया. उन्होंने अपनी मां के इंस्टाग्राम एकाउंट पर कोडिंग प्रतियोगिता का विज्ञापन देखा और फिर उसमें भाग लिया.
वेदांत के माता-पिता राजेश और अश्विनी देवकाटे नागपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. अपने बेटे की उपलब्धि के बारे में राजेश देवकाटे ने कहा, “हमें कोई जानकारी नहीं थी. मेरे बेटे के स्कूल से एक कॉल आया था जिससे हमें इस ऑफर के बारे में बताया गया.” देवकाटे ने कहा कि स्कूल ने ही वेदांत की अपनी उम्र और अन्य विवरण के बारे में कंपनी को सूचित करने में मदद की.
वेदांत की प्रतिभा और प्रतियोगिता में हासिल की गई सफलता को देखते हुए उसके माता-पिता ने उसे कोडिंग के लिए जल्द ही एक नया लैपटॉप गिफ्ट करने का प्लान बनाया है.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है