डोप के डंक में कॉमनवेल्थ से दो खिलाडी बाहार

नई दिल्ली, पीआर ब्यूरो :- कॉमनवेल्थ गेम्स २०२२ से ठीक पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है. इन राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालिफाई कर चुकी और टीम में सेलेक्टेड दो महिला एथलीट डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं. इनमें एक टॉप स्प्रिंटर (रनर) एस धनलक्ष्मी हैं, तो दूसरी ट्रिपल जंपर ऐश्वर्या बाबू हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स इसी महीने यानी २८ जुलाई से ८ अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जाएंगे. इन गेम्स के लिए ३२२ सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा पहले ही कर दी गई हैं. भारतीय ओलंपिक संघ ने इस दल में २१५ खिलाड़ियों को शामिल किया है. जबकि १०७ अधिकारी और सपोर्ट स्टाफ रहेगा.
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि डोप टेस्ट में फेल होने के बाद उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर कर दिया गया है. बताया गया है कि धनलक्ष्मी और ऐश्वर्या प्रतिबंधित पदार्थ से जुड़े टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई. दरअसल, डोप टेस्ट एक तरह से शरीर की जांच होती है. इस टेस्ट के जरिए यह पता लगाया जाता है कि अपने प्रदर्शन को बेहतर करने या शक्ति बढ़ाने के लिए खिलाड़ी ने प्रतिबंधित ड्रग्स का इस्तेमाल तो नहीं किया या कर रहा है.


दुती चंद, हिमा दास के साथ टीम में थीं धनलक्ष्मी
बता दें कि २४ साल की धनलक्ष्मी को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए ३६ सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम शामिल किया गया था. मगर वर्ल्ड एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट की ओर से विदेश में किए गए डोप टेस्ट (प्रतिबंधित स्ट्रेरॉयड के लिए) में वह पॉजिटिव मिली, जिसके बाद उन्हें लौटना पड़ा. धनलक्ष्मी का नाम कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम में १०० मीटर और 4x१०० मीटर रिले टीम में दुतौ चंद, हिमा दास और सरबनी नंदा के साथ शामिल किया गया था.

१९ गेम्स में भाग लेंगे भारतीय प्लेयर्स

भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी टीम के शेफ डी मिशन (दल प्रमुख) हैं. भारतीय खिलाड़ी १५ खेलों और चार पैरा खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. टीम को मुक्केबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, भारोत्तोलन, महिला क्रिकेट और कुश्ती जैसे खेलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

नीरज चोपड़ा पर होंगी खास निगाहें

टीम में कुछ प्रमुख नामों में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पूनिया और रवि कुमार दहिया शामिल हैं. इसके अलावा मौजूदा राष्ट्रमंडल चैम्पियन मनिका बत्रा, विनेश फोगाट के साथ-साथ २०१८ एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल सिंह तूर, हिमा दास और अमित पंघल भी दल का हिस्सा है.
महिला क्रिकेट (टी२० प्रारूप) पहली बार इन खेलों का हिस्सा बना है. कुछ भारतीय खिलाड़ी पहले ही बर्मिंघम पहुंच चुके हैं, जबकि कुछ वैश्विक टूर्नामेंटों में भाग लेने के बाद सीधे वहां पहुंचेंगे. बाकी बचे हुए खिलाड़ी नई दिल्ली से रवाना होंगे. राष्ट्रमंडल खेल गांव आधिकारिक रूप से २३ जुलाई को दल के लिए खुलेगा. भारतीय दल पांच अलग-अलग जगहों पर रहेगा.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है