उद्धव को बड़ा झटका, शिंदे गुट को स्पीकर से मिली मान्यता

राहुल शेवाले होंगे लोकसभा में पार्टी के नेता

शिवसेना सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

नई दिल्ली, पीआर ब्यूरो :- मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने गुट के 12 सांसदों से दिल्ली में मुलाकात की। पार्टी के सांसद हेमंत गोडसे ने बताया कि इसके बाद 12 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शिवसेना सांसदों ने उनसे सदन में नेता को बदलने का अनुरोध किया है। 

लोकसभा में राहुल शेवाले बने शिवसेना नेता 
लोकसभा अध्यक्ष ने शिवसेना के शिंदे गुट के 12 सांसदों की मांग पर लोकसभा में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी है। सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के निचले सदन में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी है। शिवसेना के सांसदों ने पार्टी संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को कायम रखने के उनके रुख का समर्थन किया है।

वहीं, इस मौके पर लोकसभा में पार्टी के नए नेता राहुल शेवाले ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ठाकरे भाजपा के साथ फिर से जुड़ने के इच्छुक थे, लेकिन वो अपनी बात से मुकर गए।” गौरतलब है कि लोकसभा में शिवसेना के 19 सांसद हैं, जिनमें से 12 शिंदे खेमे को अपना समर्थन दे रहे हैं।

पिछले महीने गिर गई थी सरकार
गौरतलब है कि पिछले महीने जब शिंदे ने पार्टी के खिलाफ विद्रोह किया था तो रत्नागिरी जिले के दापोली के विधायक रामदास कदम के बेटे योगेश कदम भी विद्रोही खेमे में शामिल हो गए थे। शिंदे और 39 अन्य शिवसेना विधायकों द्वारा पार्टी के खिलाफ विद्रोह करने के बाद पिछले महीने ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी। 

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है