नामांतरण में नया क्या?

मुंबई :- पूर्ववर्ती सरकार ने जाते-जाते ही सही लेकिन अपनी अंतिम कैबिनेट में फैसला लिया की औरंगाबाद का नया नाम संभाजी नगर, उस्मानाबाद का नया नाम धाराशिव एवं नई मुंबई एयरपोर्ट का नाम बदलकर स्व. दी. बा. पाटील इनके नाम पर किया जाये.
इसके बाद राज्य में नाटकीय तरीके से सस्ता परिवर्तन हुआ और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में अस्तित्व में आया शिवसेना गट और भाजपा के बीच गठबंधन होकर शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र में नई सरकार अस्तित्व में आयी.


मुख्यमंत्री के रुप में एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र शासन के रुप में अपना कार्यभार स्वीकारते ही पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लिये गये सभी फैसले को निरस्त करना शुरू कर दिया. पूर्ववर्ती सरकार के फैलने को निरस्त करने की होड़ सी मची और आनन-फानन में नामांतरण का फैसला भी 15 जुलाई को निरस्त कर दिया. जिससे लाखों हिन्दुओं की आस्था पर आघात हुआ और वर्तमान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया ऐसे में ‘आ बैल मुझे मार’ के हालात को भांपते हुए 16 जुलाई को 1 दिन के अंतराल में ही 2 मंत्रियों के कैबिनेट ने फैसला कर फिरसे नामांतरण प्रस्ताव पारित कर दिया.
अब फैसला जनता ही करेगी कि औरंगाबाद का नया नाम संभाजी नगर, उस्मानाबाद का नया नाम धाराशिव एवं नई मुंबई एयरपोर्ट का नाम बदलकर स्व. दी. बा. पाटील करने का श्रेय आखिर किसे देना है.
हम नामांतरण और नामविस्तार के विरोधी नहीं है लेकिन हमारी सोच में विकास का समर्थन करने वाले नामांतरण का विरोध अवश्य ही करेंगे. नाम बदलकर नया नाम रख लेने से नया कुछ नहीं होता ब्लकि पुराने पर भी विपरीत परिणाम होता है. नामांतरण के बाद एक – दो जगह नहीं बल्कि पूरे देश में दोनों शहर और एयरपोर्ट के नये नाम से संबंधित परिवर्तन करने होते हैं. पुरानी स्टेशनरी बदलकर नई स्टेशनरी, नागरिकता का डेटा, आधार, वोटिंग कार्ड, राशनकार्ड, इलेक्ट्रिसिटी विभाग, बैंक, रेल्वे, एसटी से लेकर परिवहन विभागों में तक सब बदलाव करने होते हैं जिसमें उस शहर के एक साल का बजट तक चला जाएगा. याने विकास के मामले में शहर एक साल पीछे चले जाएंगे यह कड़वा है लेकिन सच हैं.
फिर भी औरंगाबाद का नया नाम संभाजी नगर, उस्मानाबाद का नया नाम धाराशिव एवं नई मुंबई एयरपोर्ट का नया नाम स्व. दी. बा. पाटील होने पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं…!
मुकुल सूर्यवंशी.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है